लक्सर: रायसी रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब व्यक्ति का शव रेल पटरी के किनारे पड़ा हुआ है. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना जीआरपी को दी. जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. व्यक्ति की मौत कैसे हुए है. इसके बार में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, क्योंकि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशाना नहीं है. इसीलिए उसकी ट्रेन से कटकर भी मौत नहीं हुई है.
पढ़ें- रुड़की पुलिस ने 12 घंटे में किया ट्रक डकैती का खुलासा, 10 लाख के सामान के साथ बदमाश अरेस्ट
जीआरपी थाना लक्सर के एसआई कालिका प्रसाद ने बताया कि मृतक की उम्र की 50 साल के आसपास लग रही है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.