रुड़की: शांति सेना में लेबनान में तैनात जाट रेजीमेंट के जवान रमेश नेगी का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह उनके घर रुड़की पहुंचा. नेगी का परिवार रुड़की के नंदा इंक्लेव में रहता है. नेगी के परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. नेगी की लेबनान में हृदयगति रुकने से मौत हो गई थी.
अंतिम दर्शन के बाद जवान नेगी के पार्थिव शरीर को हरिद्वार ले जाया गया, जहां खड़खड़ी श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें- शिक्षक-पुस्तक आंदोलन: छात्रों को मिला कांग्रेसी विधायक हरीश धामी का समर्थन
बता दें कि मूल रूप से चमोली जिले की पोखरी तहसील स्थित मालकोटी गांव निवासी रमेश नेगी (44) 11 जाट रेजीमेंट में तैनात थे. रमेश शांति सेना में शामिल होकर चार मई को लेबनान में गए थे. 11 जुलाई को घर पर सेना की ओर से सूचना दी कि गई रमेश नेगी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. उनकी मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.