ETV Bharat / state

रुड़की में मेला देखने गए दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला, घायल - Two youths injured in Roorkee fight

रुड़की झबरेड़ा में युवकों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई. हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

Roorkee
Roorkee
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 11:49 AM IST

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र में दशहरे का मेला देखने गए युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और धारदार हथियार से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के साबुत वाली गांव निवासी दीपक और मोहित दशहरे का मेला देखने झबरेड़ा गए हुए थे. आरोप है कि भक्तोंवाली गांव निवासी सौरव और अजीत से दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि दीपक और मोहित पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें दीपक और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि सौरव, अजीत और छह अन्य लोगों ने दीपक और मोहित पर धारदार हथियारों से हमला किया और मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- 150 साल पुराने पीपल के पेड़ को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

वहीं, आनन-फानन में घायल युवकों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों में मोटरसाइकिल एक्सीडेंट को लेकर विवाद हुआ था. परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है. वहीं, इस मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. फिलहाल, किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र में दशहरे का मेला देखने गए युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और धारदार हथियार से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के साबुत वाली गांव निवासी दीपक और मोहित दशहरे का मेला देखने झबरेड़ा गए हुए थे. आरोप है कि भक्तोंवाली गांव निवासी सौरव और अजीत से दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि दीपक और मोहित पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें दीपक और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोप है कि सौरव, अजीत और छह अन्य लोगों ने दीपक और मोहित पर धारदार हथियारों से हमला किया और मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- 150 साल पुराने पीपल के पेड़ को ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई

वहीं, आनन-फानन में घायल युवकों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दोनों पक्षों में मोटरसाइकिल एक्सीडेंट को लेकर विवाद हुआ था. परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई है. वहीं, इस मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. फिलहाल, किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.