रुड़की: पुलिस ने बिच्छू गैंग की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चरस और स्मैक बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि महिलाएं गोलभट्टा क्षेत्र में नशे की सामग्री सप्लाई कर रही थीं. पुलिस ने दोनों ही महिलाओं से पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया.
पढ़ें- 'धरतीपुत्र' को समय से नहीं मिलेगा खाद और पानी तो कैसे लहलहायेगी खेती? किसानों में रोष
बता दें कि रुड़की नगर और देहात में नशा कारोबारियों ने पैर पसार लिए हैं, हालांकि समय-समय पर पुलिस द्वारा यहां नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. जिसमें कई नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर रुड़की के गोल भट्टा से बिच्छू गैंग की दो महिलाओं को चरस और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों को ही पूछताछ कर जेल भेज दिया गया.
पढ़ें- देहरादूनः पूर्व सैन्य अधिकारी की जमीन पर भू माफिया ने किया कब्जा, सात के खिलाफ मामला दर्ज
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें बताया कि गोलभट्टा क्षेत्र में दो महिलाएं नशे की सामग्री सप्लाई कर रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही महिलाओं को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि महिलाओं से गहनता से पूछताछ की गई है. गैंग के और सदस्यों को पकड़ने के लिए भी लगातार प्रयास जारी हैं.