हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व से दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. राजाजी टाइगर रिजर्व के हरिद्वार रेंज की हरनौल बीट से इनकी गिरफ्तारी हुई है. मुखबिर की सूचना पर पार्क प्रशासन ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
वहीं, पकड़े गए आरोपियों में एक का नाम रिजवान और दूसरे का वसीम है. दोनों ही गढ़मीरपुर गांव के रहने वाले हैं. इनके पास से जानवरों का शिकार करने में प्रयोग किया जाने वाला फंदा, छुरी और एक बाइक बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें-पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी बनी आफत, बर्फबारी से फंसे कई वाहन
हरिद्वार रेंज के रेंजर विजय सैनी ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपी किसी वन्यजीव का शिकार करने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही दोनों को दबोच लिया गया.