हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में बीते सोमवार को एक फैक्ट्री में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में रानीपुर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों से काफी माल बरामद भी कर लिया गया है. चोरों ने फैक्ट्री में कई बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को उदित शर्मा डिप्टी जनरल मैनेजर आईसी इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र द्वारा एक लिखित शिकायत दी गई. जिसमें बताया गया की उनकी कंपनी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉपर का तार कॉइल एल्यूमीनियम हिट चोरी कर लिया गया है. तहरीर में बताया गया कि चोरों ने फैक्ट्री में तीसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. तीनों बार चोर एक ही रास्ते से अंदर आए और उसी रास्ते से वापस लौट गए.
फैक्ट्री के अंदर से सामान चुराकर बोरियों में भरकर बाउंड्री वॉल के पीछे फेंक दिया करते थे, मौका मिलने पर उस माल को उठाकर गायब कर देते थे. चोरों की यह करतूत बाउंड्री वॉल के पास लगी सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पुलिस ने मामले की जांच में जुटी. जिसके बाद पुलिस के हाथ चोरों तक जा पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने यूकेलिप्टस बाग औद्योगिक क्षेत्र के पास तिराहे पर चोरी के सामान के साथ दो आरोपियों को पकड़ाय कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम जावेद पुत्र शमशेर निवासी जमालपुर खुर्द थाना रानीपुर हरिद्वार और दानिश पुत्र इरशाद निवासी बताया.
पढ़ें- Jageshwar Dham Holi: जागेश्वर धाम में चीर बंधन के साथ जमा होली का रंग
कोतवाली रानीपुर इंचार्ज नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया पकड़े गए आरोपियों के पास से 10 किलोग्राम तांबे की तार, 2 एल्युमिनियम हीट सिंक, 2 कॉपर वायर मय रील, कॉपर केबल-7.5 मीटर, 16 अदद कापर थिंबल ,₹48000 नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस uk08ay9375 बरामद हुई है. पकड़े गए दोनों चोरों को अब कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा. चोरों ने पूर्व में की गई कई चोरियों का भी खुलासा किया है. अब कोर्ट से रिमांड लेकर आरोपियों की निशानदेही पर पूर्व में चुराया गया सामान बरामद किया जाएगा.