ETV Bharat / state

10 पेटी अवैध देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

लक्सर में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर 10 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:13 PM IST

अवैध शराब
अवैध शराब

लक्सरः प्रदेशभर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लंबे समय से चल रहा है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर में 10 पेटी देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सुल्तानपुर में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक नैनो कार में पुलिस को शराब की तस्करी का अंदेशा हुआ. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मौके से भागने की फिराक में थे.

ढ़ेंः चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

ऐसे में तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. कार की तलाशी ली गई, जिसमें 10 पेटी देसी शराब पकड़ी गई. शराब को जब्त करते हुए पुलिस टीम ने कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान अंकेश कुमार निवासी सोसायटी रोड, लक्सर और नरेश कुमार निवासी अकोढा खुर्द के रूप में हुई है.

कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

लक्सरः प्रदेशभर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लंबे समय से चल रहा है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने सुल्तानपुर में 10 पेटी देसी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने सुल्तानपुर में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक नैनो कार में पुलिस को शराब की तस्करी का अंदेशा हुआ. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मौके से भागने की फिराक में थे.

ढ़ेंः चार साल बाद तिनवालगांव मोटर मार्ग का कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

ऐसे में तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. कार की तलाशी ली गई, जिसमें 10 पेटी देसी शराब पकड़ी गई. शराब को जब्त करते हुए पुलिस टीम ने कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान अंकेश कुमार निवासी सोसायटी रोड, लक्सर और नरेश कुमार निवासी अकोढा खुर्द के रूप में हुई है.

कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.