लक्सर: कांवड़ यात्रा के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में लक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग प्लेटफार्म नंबर चार पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखे गए. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो वह हड़बड़ा कर भागने लगे. पीछा कर दोनों को दबोचा गया. तलाशी लेने पर एक युवक की जेब से 14-50 ग्राम और दूसरे की जेब से 11-50 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ेंः दो लड़कियों को हुआ प्यार तो दे दी शादी की अर्जी, हुई नामंजूर
पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर जीआरपी थाने ले आई और तहसीलदार सुनैना राणा की उपस्थिति में पूछताछ की गई. दोनों ने अपनी पहचान शाहरुख परवेज निवासी रुड़की बताई. दोनों आरोपियों ने ये भी बताया कि वे बरेली से स्मैक खरीदकर लाते है और रुड़की भगवानपुर में छात्र छात्राओं को महंगें दामों पर बेचते हैं.
एसएचओ जीआरपी सुभाष चंद ने बताया कि आरोपियों को रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है, उनके पास से करीब ढाई तौला प्रतिबंधित स्मैक बरामद की गई है. आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.