लक्सर: नगर में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में अवैध शराब पकड़ने के कई मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक ग्रामीण को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा.
मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां रात्रि गश्त के दौरान रामपुर राय घाटी बीकमपुर चौकी क्षेत्र के पास एक ग्रामीण हाथ में प्लास्टिक की कैन ले जाते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. जिस पर पुलिस ने उसे पीछा करके दबोच लिया. ग्रामीण की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सोमबीर पुत्र फरसा राम निवासी ग्राम रामपुर राय घाटी भीकमपुर बताया.
वहीं एक अन्य चेकिंग अभियान में लक्सर के वार्ड नंबर 9 से शेर सिंह पुत्र मामचंद को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, सोमबीर लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है.
ये भी पढ़ें:प्रॉपर्टी डीलर के घर पुलिस का छापा, करोड़ी की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद
बात दें कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहें अभियान के तहत लगातार अवैध शराब के मामले पकड़ें जा रहे हैं. बीते एक माह में एक दर्जन से भी अधिक ग्रामीण अवैध शराब के कारोबार के मामले में पकड़े जा चुके हैं. कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा.