ETV Bharat / state

लक्सर बाइक हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर - लक्सर में बाइक एक्सीडेंट

लक्सर के शेरपुर क्षेत्र में बाइक और डीसीएम के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक महिला भी घायल हुईं है. जिसका इलाज चल रहा है.

Laksar bike accident
बाइक हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत
author img

By

Published : May 23, 2023, 4:58 PM IST

लक्सरः पथरी थाना क्षेत्र के शेरपुर में लक्सर हरिद्वार मार्ग पर बाइक और डीसीएम के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक सवार दो महिलाओं में से एक महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. जबकि, दूसरी महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं. जिसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि हरिद्वार के जमालपुर कलां से एक बाइक सवार राजा दो महिलाओं के साथ जमालपुर कलां से लक्सर क्षेत्र स्थित बालावाली मंदिर पूजा पाठ करने जा रहे थे. जैसे ही वो पथरी क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव पहुंचे तो लक्सर से हरिद्वार की ओर जा रहे डीसीएम से भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक चला रहे राजा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच बीजेपी जिला मंत्री नेत्रपाल चौहान मौके से गुजर रहे थे तो उन्होंने तत्काल एंबुलेंस के साथ फेरूपुर पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार टोल प्लाजा पर युवक की दबंगई, कर्मचारी पर तान दी पिस्टल, देखें वीडियो

अस्पताल पहुंचते ही महिला ने तोड़ा दमः वहीं, लक्सर सीओ मनोज ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए घायलों को मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल कनखल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही महिला लक्ष्मी ने अपना दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि लक्ष्मी जमालपुर की निवासी थी. जबकि, राजा महिला का रिश्तेदार था. वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला था, जो जमालपुर कलां से अपने रिश्तेदार महिलाओं को लेकर बालावाली घाट स्थित मंदिर पर पूजा पाठ के लिए जा रहा था. वहीं, घायल महिला का इलाज चल रहा है.

लक्सरः पथरी थाना क्षेत्र के शेरपुर में लक्सर हरिद्वार मार्ग पर बाइक और डीसीएम के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, बाइक सवार दो महिलाओं में से एक महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. जबकि, दूसरी महिला को भी गंभीर चोटें आई हैं. जिसका इलाज चल रहा है.

बता दें कि हरिद्वार के जमालपुर कलां से एक बाइक सवार राजा दो महिलाओं के साथ जमालपुर कलां से लक्सर क्षेत्र स्थित बालावाली मंदिर पूजा पाठ करने जा रहे थे. जैसे ही वो पथरी क्षेत्र स्थित शेरपुर गांव पहुंचे तो लक्सर से हरिद्वार की ओर जा रहे डीसीएम से भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक चला रहे राजा की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच बीजेपी जिला मंत्री नेत्रपाल चौहान मौके से गुजर रहे थे तो उन्होंने तत्काल एंबुलेंस के साथ फेरूपुर पुलिस को हादसे की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार टोल प्लाजा पर युवक की दबंगई, कर्मचारी पर तान दी पिस्टल, देखें वीडियो

अस्पताल पहुंचते ही महिला ने तोड़ा दमः वहीं, लक्सर सीओ मनोज ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के जरिए घायलों को मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल कनखल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही महिला लक्ष्मी ने अपना दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि लक्ष्मी जमालपुर की निवासी थी. जबकि, राजा महिला का रिश्तेदार था. वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला था, जो जमालपुर कलां से अपने रिश्तेदार महिलाओं को लेकर बालावाली घाट स्थित मंदिर पर पूजा पाठ के लिए जा रहा था. वहीं, घायल महिला का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.