हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक ही दिन में दो आत्महत्याओं के मामले सामने आया है. दोनों ही मामलों में युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पहला मामला सिडुकल क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक निजी कंपनी की कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी 23 साल के धीर सिंह ने आत्महत्या की है. पुलिस ने बताया कि धीर सिंह कैंटीन में रहता था. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि धीर सिंह ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है. हालांकि धीर सिंह के पास से किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में पाकिस्तानी गुब्बारे और झंडे का मामला, प्राथमिक जांच में ये मामला आया सामने
दूसरा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है. यहां भी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना प्रभारी नरेश राठौड के मुताबिक, अजय वर्मा (20 वर्ष) निवासी राजपूत धर्मशाला कनखल ने मंगलवार को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने कमरे का दरवाजा न खुलने पर उसे तोड़ा और अंदर पहुंचे, जहां शव फंदे पर लटका हुआ था.
शव को नीचे उतारने के बाद बच्चे की जिंदगी की आस में परिजन उसे निजी हॉस्पिटल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी पुलिस दी गई. सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है एसओ नरेश राठौड ने बताया कि आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है, जांच की जा रही है.