हरिद्वार: ज्वालापुर इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने है. जहां एक विवाहिता ने अपने मामा और उसके दोस्त पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. विवाहिता मायके में आई हुई थी, तभी आरोपियों ने ये घिनौना काम किया. पीड़िता ने ज्वालापुर थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक करवाचौथ पर महिला अपने मायके आई हुई थी. तभी उसके मामा और उसके एक साथी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही घटना का जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
पढ़ें-शॉर्ट सर्किट से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में लगी आग
इस वारदात के कुछ दिनों बाद महिला अपनी ससुराल लौट आई. ससुराल लौटने पर पत्नी के खामोश रहने पर पति ने वजह पूछी. जिसके बाद पत्नी ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. इसके बाद दोनों ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस के सामने विवाहिता ने अपनी आपबीती सुनाई.
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.