ETV Bharat / state

रुड़की में दो कावड़िए गंगनहर में डूबे, एक सोते हुए गिरा तो दूसरे का चाय पीते हुए पैर फिसला - रुड़की लेटेस्ट न्यूज

सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. बड़ी संख्या में भोले के भक्त हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए पहुंच रहे है. कुछ कावड़ियों की छोटी सी गलती उनकी जान पर भारी पड़ रही है. ऐसे ही लापरवाही के कारण रुड़की में दो कावड़िएं गंग नगर में डूब गए.

roorkee
roorkee
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 4:25 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में दो बड़ी घटनाएं हो गई. यहां दो कावड़िए गंग नहर में गिर गए. जल पुलिस और गोताखोरों की दोनों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभीतक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. दोनों कावड़िए दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे है.

पहली घटना: पहला मामला रूड़की नगर निगम पुल के पास का है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मीठापुर बदरपुर का निवासी लक्की (18 वर्ष) अपने दोस्त नितिन के साथ हरिद्वार आया था. दोनों कावड़ लेकर दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों रुड़की में आराम के लिए रुके थे. दोनों गंगनहर के किनारे बनी पटरी पर सो रहा थे, जहां सोते समय लक्की अचानक पटरी से नीचे लुढ़क कर गंग नहर में जा गिरा.
पढ़ें- चिकन शॉप की आड़ में हो रही थी कछुओं की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

मौके पर मौजूद लोगों ने लक्की को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही लक्की आंखों से ओझल हो गया. पुलिस ने लक्की के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है, लेकिन अभीतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

दूसरी घटना: दूसरा मामला भी रुड़की का ही है. दिल्ली के गोविंदपुरी नवजीवन कैंप का रहने वाला शिवम पुत्र चंद्र बहादुर (24 वर्ष) अपने दोस्त दीपक, संन्नी, संजय, वरुण, अर्जुन के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहा था. बताया जा रहा था कि शिवम सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र रूड़की के नगर निगम पुल के पास गंगनहर किनारे बनी पटरी पर बैठकर चाय पी रहा था, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे गिरकर गंगनहर में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उसे भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका भी कोई अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में दो बड़ी घटनाएं हो गई. यहां दो कावड़िए गंग नहर में गिर गए. जल पुलिस और गोताखोरों की दोनों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभीतक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. दोनों कावड़िए दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे है.

पहली घटना: पहला मामला रूड़की नगर निगम पुल के पास का है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मीठापुर बदरपुर का निवासी लक्की (18 वर्ष) अपने दोस्त नितिन के साथ हरिद्वार आया था. दोनों कावड़ लेकर दिल्ली जा रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों रुड़की में आराम के लिए रुके थे. दोनों गंगनहर के किनारे बनी पटरी पर सो रहा थे, जहां सोते समय लक्की अचानक पटरी से नीचे लुढ़क कर गंग नहर में जा गिरा.
पढ़ें- चिकन शॉप की आड़ में हो रही थी कछुओं की तस्करी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

मौके पर मौजूद लोगों ने लक्की को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन उससे पहले ही लक्की आंखों से ओझल हो गया. पुलिस ने लक्की के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है, लेकिन अभीतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

दूसरी घटना: दूसरा मामला भी रुड़की का ही है. दिल्ली के गोविंदपुरी नवजीवन कैंप का रहने वाला शिवम पुत्र चंद्र बहादुर (24 वर्ष) अपने दोस्त दीपक, संन्नी, संजय, वरुण, अर्जुन के साथ हरिद्वार से कावड़ लेकर जा रहा था. बताया जा रहा था कि शिवम सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र रूड़की के नगर निगम पुल के पास गंगनहर किनारे बनी पटरी पर बैठकर चाय पी रहा था, इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और नीचे गिरकर गंगनहर में डूब गया. मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने उसे भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका भी कोई अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.