ETV Bharat / state

Prostitution in Roorkee: देह व्यापार के शक में दो युवतियां हिरासत में, तीन फरार - रुड़की अपराध समाचार

रुड़की के लोगों ने पुलिस को कुछ संदिग्ध युवतियों के क्षेत्र में घूमने की शिकायत की थी. लोगों की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस ने दो युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि पकड़ी गई युवतियां देह व्यापार गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं. युवतियों से पूछताछ जारी है.

prostitution in Roorkee
रुड़की समाचार
author img

By

Published : Feb 10, 2023, 9:20 AM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में देह व्यापार के शक में पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने हिरासत में ली गई युवतियों के पास से दो बैग भी बरामद किये हैं. पुलिस भी पिछले काफी समय से इन युवतियों की तलाश कर रही थी. वहीं पुलिस दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि इससे पहले भी रुड़की, कलियर व आसपास के क्षेत्रों में देह व्यापार के मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि रुड़की के सिविल लाइन इलाके में पिछले कुछ दिनों से कुछ युवतियां संदिग्ध हालत में घूम रही हैं. पुलिस को भी इस तरह की शिकायतें मिल रही थी. पुलिस भी इनकी तलाश में लगी हुई थी. गुरुवार को पुलिस को किसी ने बताया कि रुड़की टाकीज के पास कुछ युवतियां घूम रही हैं. इनमें दो युवतियां देह व्यापार से जुड़ी हो सकती हैं. इस सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

महिला उप निरीक्षक और महिला कांस्टेबल ने इनकी घेराबंदी कर दी. पुलिस की भनक पाकर तीन युवती वहां से भाग निकलीं. जबकि दो युवतियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया. पुलिस टीम ने मौके से भागने वाली युवतियों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आईं. पुलिस को पकड़ी गई युवतियों के पास से दो बैग मिले हैं. पुलिस ने पूछताछ की तो युवतियों ने बताया कि वह लक्सर के खानपुर क्षेत्र की निवासी हैं. हालांकि पुलिस अभी युवतियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Teen Age Girl Suicide: रुड़की में छोटी बहन से मामूली कहासुनी के बाद किशोरी ने की आत्महत्या

बताते चलें कि इससे पूर्व भी रुड़की के कई होटलों में देह व्यापार के मामले में पुलिस कार्यवाई कर चुकी है. वहीं पिरान कलियर के कई गेस्ट हाउसों में भी देह व्यापार के मामले में युवक और युवतियां पकड़े जा चुके हैं. हालांकि पिरान कलियर एक तीर्थ स्थान है. कलियर में साबिर पाक की दरगाह है. यहां पर देश विदेश से जायरीन जियारत करने के लिए पहुंचते हैं.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में देह व्यापार के शक में पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने हिरासत में ली गई युवतियों के पास से दो बैग भी बरामद किये हैं. पुलिस भी पिछले काफी समय से इन युवतियों की तलाश कर रही थी. वहीं पुलिस दोनों युवतियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि इससे पहले भी रुड़की, कलियर व आसपास के क्षेत्रों में देह व्यापार के मामले सामने आ चुके हैं.

बता दें कि रुड़की के सिविल लाइन इलाके में पिछले कुछ दिनों से कुछ युवतियां संदिग्ध हालत में घूम रही हैं. पुलिस को भी इस तरह की शिकायतें मिल रही थी. पुलिस भी इनकी तलाश में लगी हुई थी. गुरुवार को पुलिस को किसी ने बताया कि रुड़की टाकीज के पास कुछ युवतियां घूम रही हैं. इनमें दो युवतियां देह व्यापार से जुड़ी हो सकती हैं. इस सूचना पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

महिला उप निरीक्षक और महिला कांस्टेबल ने इनकी घेराबंदी कर दी. पुलिस की भनक पाकर तीन युवती वहां से भाग निकलीं. जबकि दो युवतियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया. पुलिस टीम ने मौके से भागने वाली युवतियों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आईं. पुलिस को पकड़ी गई युवतियों के पास से दो बैग मिले हैं. पुलिस ने पूछताछ की तो युवतियों ने बताया कि वह लक्सर के खानपुर क्षेत्र की निवासी हैं. हालांकि पुलिस अभी युवतियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Teen Age Girl Suicide: रुड़की में छोटी बहन से मामूली कहासुनी के बाद किशोरी ने की आत्महत्या

बताते चलें कि इससे पूर्व भी रुड़की के कई होटलों में देह व्यापार के मामले में पुलिस कार्यवाई कर चुकी है. वहीं पिरान कलियर के कई गेस्ट हाउसों में भी देह व्यापार के मामले में युवक और युवतियां पकड़े जा चुके हैं. हालांकि पिरान कलियर एक तीर्थ स्थान है. कलियर में साबिर पाक की दरगाह है. यहां पर देश विदेश से जायरीन जियारत करने के लिए पहुंचते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.