रुड़की: नगर की जादूगर सड़क पर तेज रफ्तार बुलेट और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में 2 छात्रों ने मौके पर ही दम तोडा. जबकि स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि रुड़की के डबल फाटक निवासी 18 वर्षीय रक्षित और आदर्शनगर निवासी प्रणव गर्ग बुलेट से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान जादूगर रोड पर सामने से आ रही स्कूटी से उनकी भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की बुलेट सवार प्रणव और रक्षित दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: फिल्मी अंदाज में करता था ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
जानकारी के अनुसार दोनों मृतक छात्र मोंटफोर्ट स्कूल में इंटरमीडिएट के छात्र थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.