लक्सर: उत्तरी आउटर पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम को मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए. मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और डिब्बों को ट्रैक पर लाने की कोशिश कर रहे है. ताकि रेल यातायात सुचारू हो सकें.
पढ़ें- किसानों के समर्थन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली, प्रीतम सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को मालगाड़ी कुछ सामान लेकर लक्सर से हरिद्वार के लिए निकली थी, तभी आउटर पर मालगाड़ी को बोगी संख्या 16 और 17 पटरी से उतर गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी डिब्बों को पटरी पर लाने के काम में जुट गए हैं.