लक्सर/काशीपुरः लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए आरोपी को दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर, काशीपुर में चरस के साथ दो तस्कर पुलिस की हत्थे चढ़े हैं.
दरअसल, लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कस्बा चौकी क्षेत्र के लक्सरी गांव रेलवे फाटक के पास से एक आरोपी को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान युवक के पास से 1450 रुपए और खाई बाड़ी का पर्चा बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नवाब पुत्र मंजुरा निवासी लकसरी गांव बताया. आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम (Gambling Act) के तहत मुकदमा पंजीकृत (Betting Ditch Accused Arrested) किया गया है. जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.
काशीपुर में दो चरस तस्कर गिरफ्तारः काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने 280 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया (charas smugglers arrested in Kashipur) है. जानकारी के मुताबिक, कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस चेकिंग अभियान चला रहा थी. तभी केवीआर अस्पताल के आगे ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक नजर आए. पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो बगले झांकने लगे. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया.
ये भी पढ़ेंः 50 रुपए लेकर देते थे कोरोना की फर्जी रिपोर्ट, दो युवक गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो दोनों के 280 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी का नाम अभिषेक कुमार पुत्र सुशील कुमार है. वो मालधन मौड़ नं 2 थाना रामनगर का निवासी है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम बलविंदर सिंह पुत्र परमा सिंह है. जो ग्राम टीला, थाना कुंडा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से UK 19 5846 नंबर की बाइक भी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, बलविंदर सिंह की मालधन चौड़ में परचून की दुकान है. दुकान पर ही उसकी अभिषेक कुमार के साथ उसकी जान पहचान हुई. जिसके बाद दोनों ही आरोप पहाड़ से सस्ते दामों में चरस खरदीकर लाते थे. जिसे वो मैदानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत चालान कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.