ETV Bharat / state

हरिद्वारः 24 घंटे बाद भी गंगनहर में डूबे दोनों भाइयों का नहीं लगा कोई सुराग, पानी का लेवल किया गया कम

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 5:53 PM IST

हरिद्वार जिले में मंगलवार को गंगनहर में डूबे दो भाइयों का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल पाया है. जल पुलिस एवं गोताखोरों की टीम लगातार नहर में तलाश कर रही है. बच्चों को खोजने के लिए गंगनहर का वाटर लेवल भी काफी कम कर दिया गया है.

Search continues for both brothers
दोनों भाइयों की तलाश जारी

हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के गंगनहर में डूबने के 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से ही न केवल जल पुलिस बल्कि परिवार द्वारा बुलाए गए गोताखोर भी लगातार गंगनहर में तलाश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. यूपी सिंचाई विभाग ने दोनों बच्चों को खोजने के लिए गंगनहर का वाटर लेवल भी काफी कम कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बच्चों के शव जल्द मिल सकते हैं.

बता दें कि मंगलवार दोपहर गणपति धाम जगजीतपुर कनखल के रहने वाले दो भाई दोपहर करीब 1 बजे घर से बिना बताए गंगनहर साखी घाट पहुंचे. इस दौरान दोपहर 2 बजे नहाते समय बड़ा भाई नैतिक रेलिंग को पारकर नहर में डूबने लगा. नैतिक ने रेलिंग को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ छूट गया. बड़े भाई को डूबता देख छोटा भाई हर्ष भी उसको बचाने के लिए गंगा में कूदा और देखते ही देखते दोनों गंगा में ओझल हो गए. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

24 घंटे बाद भी गंगनहर में डूबे दोनों भाइयों का नहीं लगा कोई सुराग
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में नहाते समय गंगा में डूबे दो भाई, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी

वहीं, मंगलवार दोपहर बाद से ही जल पुलिस और परिवार द्वारा बुलाए गए गोताखोरों की एक टीम दोनों को गंगा में तलाशने में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि, यूपी सिंचाई विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गंगनहर के तमाम गेट फिलहाल बंद कर दिए हैं. जिससे गंगा का वाटर लेवल काफी कम हो गया है. अब जगह-जगह गोताखोरों की टीमें अपने-अपने तरह से दोनों के शवों को तलाशने में जुटी है.

हरिद्वारः कनखल थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के गंगनहर में डूबने के 24 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद से ही न केवल जल पुलिस बल्कि परिवार द्वारा बुलाए गए गोताखोर भी लगातार गंगनहर में तलाश कर रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है. यूपी सिंचाई विभाग ने दोनों बच्चों को खोजने के लिए गंगनहर का वाटर लेवल भी काफी कम कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि बच्चों के शव जल्द मिल सकते हैं.

बता दें कि मंगलवार दोपहर गणपति धाम जगजीतपुर कनखल के रहने वाले दो भाई दोपहर करीब 1 बजे घर से बिना बताए गंगनहर साखी घाट पहुंचे. इस दौरान दोपहर 2 बजे नहाते समय बड़ा भाई नैतिक रेलिंग को पारकर नहर में डूबने लगा. नैतिक ने रेलिंग को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ छूट गया. बड़े भाई को डूबता देख छोटा भाई हर्ष भी उसको बचाने के लिए गंगा में कूदा और देखते ही देखते दोनों गंगा में ओझल हो गए. इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

24 घंटे बाद भी गंगनहर में डूबे दोनों भाइयों का नहीं लगा कोई सुराग
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में नहाते समय गंगा में डूबे दो भाई, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी

वहीं, मंगलवार दोपहर बाद से ही जल पुलिस और परिवार द्वारा बुलाए गए गोताखोरों की एक टीम दोनों को गंगा में तलाशने में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक किसी का कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि, यूपी सिंचाई विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गंगनहर के तमाम गेट फिलहाल बंद कर दिए हैं. जिससे गंगा का वाटर लेवल काफी कम हो गया है. अब जगह-जगह गोताखोरों की टीमें अपने-अपने तरह से दोनों के शवों को तलाशने में जुटी है.

Last Updated : Apr 6, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.