ETV Bharat / state

7 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार, मोबाइल-पर्स लूट का फरार आरोपी भी दबोचा - Haridwar Smack Smuggler arrested

हरिद्वार में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों की तलाशी देने पर 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. वहीं, शिवालिक नगर में महिला से मोबाइल फोन व हैंड बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी शुभम उर्फ लुंगी निवासी रावली महदूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Haridwar Smack News
Haridwar Smack News
author img

By

Published : May 11, 2021, 7:10 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो स्कूटी सवार दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 7 ग्राम स्मैक, तराजू और 1,385 रुपये बरामद हुए हैं. कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के बाद की गई है.

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुमननगर में रेगुलेटर पुल के पास स्कूटी सवार नसीर (निवासी पांवधोई ज्वालापुर) और हसलेन (निवासी गढ़मीरपुर) मौजूद हैं. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये स्मैक एहसान नाम के व्यक्ति से खरीदी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपियों को स्मैक उपलब्ध कराने वाले की पहचान व तलाश की जा रही है.

पढ़ें- 24 घंटे में 7120 नए मरीज मिले, 118 ने हारी जंग, 4933 हुए स्वस्थ

मोबाइल और पर्स लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, शिवालिक नगर में महिला से मोबाइल फोन व हैंड बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी शुभम उर्फ लुंगी निवासी रावली महदूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल में दो बाइक सवार पैदल जा रही महिला से मोबाइल फोन व हैंड बैग लूटकर फरार हो गए थे. इस संबंध में महिला की ओर से रानीपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था.

इस मामले में पुलिस एक आरोपी लक्की उर्फ संदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शुभम उर्फ लुंगी फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से लूट गए मोबाइल फोन का सिम भी पुलिस ने बरामद किया है.

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने दो स्कूटी सवार दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 7 ग्राम स्मैक, तराजू और 1,385 रुपये बरामद हुए हैं. कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के बाद की गई है.

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सुमननगर में रेगुलेटर पुल के पास स्कूटी सवार नसीर (निवासी पांवधोई ज्वालापुर) और हसलेन (निवासी गढ़मीरपुर) मौजूद हैं. सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिफ्तार कर लिया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये स्मैक एहसान नाम के व्यक्ति से खरीदी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं, कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपियों को स्मैक उपलब्ध कराने वाले की पहचान व तलाश की जा रही है.

पढ़ें- 24 घंटे में 7120 नए मरीज मिले, 118 ने हारी जंग, 4933 हुए स्वस्थ

मोबाइल और पर्स लूट का फरार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, शिवालिक नगर में महिला से मोबाइल फोन व हैंड बैग लूटने के मामले में फरार चल रहे आरोपी शुभम उर्फ लुंगी निवासी रावली महदूद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल में दो बाइक सवार पैदल जा रही महिला से मोबाइल फोन व हैंड बैग लूटकर फरार हो गए थे. इस संबंध में महिला की ओर से रानीपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया था.

इस मामले में पुलिस एक आरोपी लक्की उर्फ संदीप को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शुभम उर्फ लुंगी फरार चल रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया. उसके कब्जे से लूट गए मोबाइल फोन का सिम भी पुलिस ने बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.