हरिद्वार: जनवरी में रानीपुर क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में शुमार शिवालिक नगर स्थित एक जनरल स्टोर के मालिक को तमंचे के बल पर लूटा गया. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है.
बता दें 17 जनवरी की दोपहर पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में दुकान के बाहर बैठे दुकान मालिक से तमंचे के बल पर बाइक पर सवार होकर आए 2 लुटेरों ने हाथ में पहनी सोने की दो अंगूठी और गले की चेन लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में पीड़ित बृजेश नारायण गोयल निवासी एन-276 शिवालिक नगर ने कोतवाली रानीपुर पहुंचे. उन्होंने बाइक सवार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी के आदेश पर पुलिस और एसओजी की टीम फरार हुए लुटेरों की तलाश में जुटी. काफी प्रयास के बाद भी आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े.
पढ़ें- Uttarakhand Budget: विकास की लड़ाई अब किसके सहारे? पिछले बजट का आधा भी खर्च नहीं कर पाए कई विभाग
घटना के डेढ़ महीने से अधिक बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ इन लुटेरों के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लगी. जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ की योजना बनाई. पुलिस टीम ने लगातार सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों के आधार पर की गयी मेहनत के चलते दो आरोपी सनी सैनी एवं सनी कुमार को हरकी पैड़ी सीसीआर के पास से धर दबोचा. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गये जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त तमंचा एवं मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.
क्या कहते हैं एसपी सिटी: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया 17 जनवरी की दोपहर बाद बृजेश कुमार अपनी दुकान में बैठे हुए थे. तभी बाइक पर सवार होकर बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे. बदमाशों ने तमंचा निकालकर गले में पड़ी सोने की चेन, लॉकेट और हाथ में पहनी दोनों अंगूठियां उतरवा ली. जिसके बाद वे ये सभी सामान लेकर मौके से फरार हो गए.
भरे बाजार में की गई इस लूट की वारदात से हड़कंप मच गया था. जिसके बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस की कई टीमों को इन लुटेरों को पकड़ने में लगाया गया. इन बदमाशों की पहचान के बाद पुलिस को धरपकड़ के लिए लगाया गया. देर रात हर की पैड़ी क्षेत्र से इन दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.