रुड़की: प्रदेश में जमीन की धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के एक के बाद एक मामले पुलिस-प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गए हैं. ताजा मामला रुड़की का है. जहां एक व्यापारी को एक ठग दंपति ने दिल्ली में फ्लैट दिखाकर 20 लाख रुपए की चपत लगा दी. पीड़ित व्यापारी ने सिविल लाइन कोतवाली में दंपति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं, आरोपी दंपति दिल्ली से फरार बताया जा रहा है.
बता दें, रुड़की के अंकित कपूर नाम के व्यापारी को दिल्ली में फ्लैट खरीदना था. इसी बीच उनकी मुलाकात पवन सैनी और अमिता सैनी नाम के एक दंपति से हुई, जिसने खुद को हीरा कारोबारी बताकर अंकित कपूर से नजदीकी बनाई. इसी बीच दंपति ने अंकित कपूर से अपना फ्लैट बेचने की मंशा जाहिर की. दंपति ने 62 लाख में सौदा तय कर लिया.
इसी बीच अंकित ने दंपति से फ्लैट दिखाने की बात कही. दंपति व्यापारी को दिल्ली ले गया और फ्लैट भी दिखाया. इसके बाद 20 लाख रुपए की रकम बतौर पेशगी के तौर पर दंपत्ति के द्वारा ले ली गई. बाकी की रकम बैनामे पर देने की बात तय हुई. जब बैनामे का समय नजदीक आया तो अंकित कपूर के द्वारा दिल्ली जाकर दंपति से संपर्क करने की कोशिश की तो दंपति वहां से गायब मिला. जानकारी मिली की दंपति फ्लैट किसी और को बेच दिया है. जिसके बाद व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई. इस संबंध में अंकित ने रुड़की पहुंचकर सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है.
पढ़ें- सूरज हत्याकांड: छात्र संगठन ने आईटीबीपी गेट पर किया प्रदर्शन, गिरफ्तारी की मांग
इस मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि पीड़ित व्यापारी द्वारा कोतवाली में तहरीर दी दई है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दंपति की तलाश शुरू कर दी है.