हरिद्वार: क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस-प्रशासन के लिए सिरदर्द बनी हुई है. चोर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. वहीं, पुलिस ने 19 जनवरी को चोरी हुए ट्रक मामले का 48 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुए ट्रक को भी बरामद कर लिया है.
आपको बता दें कि सिडकुल थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को टीसीआई पार्किंग के पास से एक ट्रक चोरी हो गया था. ट्रक स्वामी द्वारा सिडकुल थाने में इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज होते ही एसएसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया और 48 घंटे में ही इस चोरी का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़े: बजट 2020: रेलवे को लेकर क्या चाहते हैं पहाड़ के लोग, जानें उन्हीं की जुबानी
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस का कहना है कि टीसीआई पार्किंग से ट्रक चोरी की घटना में तीनों आरोपियों को कलियर थाना क्षेत्र के बेहड़पुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, आरोपियों के पास से चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया है. वहीं, चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी अभी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. यह तीनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.