रुड़की: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मत्स्य जीव सहकारी समिति के मछली पालन फार्म थितकी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मछली पालन प्रॉजेक्ट का निरीक्षण किया. त्रिवेंद्र ने बताया कि केंद्र सरकार करोड़ों रुपये मत्स्य प्रॉजेक्ट पर खर्च कर रही है, उत्तराखंड प्रदेश में कई जगह मत्स्य प्रोजेक्ट को लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि किसान भाई भी अपनी कम भूमि होने पर भी छोटे तालाबो में नई टेक्नोलॉजी के साथ मछली पालन कर सकता है. थितकी गांव में मत्स्य प्रोजेक्ट बनाया गया है. बैंक की मदद से बने मत्स्य प्रोजेक्ट के तहत मछली पालकों को बेहतर रोजगार प्रदान हुआ है. मत्स्य पालक अच्छे दामों में मछली का व्यापार कर रहे है. सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है कि मत्स्य पालकों को बढ़ावा दिया जाए.
उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन के तहत किसान अच्छा मुनाफा कमा सकें, इसके लिए उन्हें जागरुक किया जा रहा है. मत्स्य प्रोजेक्ट लगाने वाले किसान नेपाल सिंह ने बताया कि उन्हें भारत सरकार की योजना का लाभ मिला है. साथ ही सैकड़ों परिवार को रोजगार का साधन भी मिला है.