लक्सर/देहरादूनः देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून पास होने के बावजूद इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला लक्सर में सामने आया है. यहां पर एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, देहरादून में व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर तलाक की घोषणा करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि, लक्सर क्षेत्र में बीते एक महीने के भीतर तीन तलाक के करीब दर्जनभर मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. नंहदपुर गांव की एक महिला गुलिस्ता ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी बीते 14 जुलाई 2017 को मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ हसीन निवासी भीकमपुर के साथ हुई थी. परिजनों ने काफी दान और दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे. शादी के बाद से ही सुसराल वाले उसे तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे थे.
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं बीते एक साल पहले उसे घर से निकाल दिया था. उस दौरान वो गर्भवती थी. मायके में ही उसने एक बेटी को जन्म दिया. आरोप है कि इसी बीच करीब 8 दिन पहले उसका पति दो लोगों के साथ उसके घर पर आया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वारः शेखर हत्याकांड का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर डब्बू की हत्या करने आये थे बदमाश
वहीं, पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने मामले की शिकायत पहले भीकमपुर चौकी पुलिस और बाद में कोतवाली पुलिस से की, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उसने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, मामले पर लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि एक महिला ने तीन तलाक की तहरीर दी है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
देहरादूनः व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर तलाक की घोषणा, मुकदमा दर्ज
राजधानी देहरादून में व्हाट्सएप पर तीन बार तलाक लिखकर तलाक की घोषणा करने वाले युवक के खिलाफ थाना वसंत विहार क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने पीड़िता सायमा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है.
गौर हो कि, सत्तोवाली घाटी के एनक्लेव जीएमएस रोड पर रहने वाली सायमा ने थाना बंसत विहार में एक तहरीर दी थी. तहरीर में सायमा ने बताया कि उसके पति फरमान के साथ बीते कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसी कड़ी में फरमान ने बीते 23 अगस्त को लिखित नोटिस और व्हाट्सएप के जरिए तीन तलाक दे दिया.