हरिद्वार: मसूरी गोलीकांड की बरसी पर आज हरिद्वार में भारी संख्या में राज्य आंदोलनकारियों ने मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, राज्य सरकार से शहीदों के आश्रितों को सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की गई. राज्य आंदोलनकारी समिति के बैनर तले यह कार्यक्रम किया गया.
राज्य आंदोलनकारियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी पांडेय का कहना है कि 2 सितंबर 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निर्देशों पर राज्य आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा गोलीयां चलवाई गई. जिसमें निहत्थे 6 आंदोलनकारी शहीद हुए थे. उन्होंने कहा कि आज उनकी बरसी पर राज्य आंदोलनकारियों द्वारा मां गंगा में 101 दीपदान किए गये. वहीं, गोलीकांड की घटना को शर्मनाक बताते हुए इस मौके पर मुलायम सिंह यादव का पुतला भी फूंका गया. उन्होंने कहा कि गोलीकांड के 25 साल बाद भी दोषियों को सजा नहीं मिल पाई है.
पढे़ं- खेल मंत्री अरविंद पांडे समेत तीन विधायकों के खिलाफ गैर जमानती वारंट
वहीं, आंदोलनकारियों की मांग है कि खटीमा और मसूरी में शहीद हुए आंदोलनकारियों के आश्रितों को सरकार द्वारा समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए. साथ ही खटीमा में भव्य शहीद स्मारक बनाया जाए. आंदोलनकारियों ने मांगें पूरी ना होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही है.