ETV Bharat / state

प्राइवेट फिटनेस सेंटर के विरोध में उतरे हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारी, HC का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी - City Magistrate Office Haridwar

travel traders protest in Haridwar हरिद्वार में प्राइवेट फिटनेस सेंटर के खिलाफ ट्रांसपोर्ट कारोबारी सड़क पर उतरे और धरना प्रदर्शन किया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 15, 2023, 1:35 PM IST

Updated : Dec 15, 2023, 2:50 PM IST

प्राइवेट फिटनेस सेंटर के विरोध में उतरे हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारी

हरिद्वार: जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का प्राइवेट फिटनेस सेंटर के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को हरिद्वार के ट्रांसपोर्टर्स ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. देवभूमि हरिद्वार ट्रांसपोर्टर महासंघ के बैनर तले हुए इस धरना प्रदर्शन में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों की मांग है कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर की जगह सरकारी फिटनेस सेंटर खोले जाएं, क्योंकि प्राइवेट फिटनेस सेंटर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा दे रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी: प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वो उग्र आंदोलन के साथ-साथ कोर्ट का रास्ता भी अख्तियार करेंगे. वहीं, ट्रैवल कारोबारी संजय शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ही ऐसा राज्य है, जहां ट्रैवल कारोबारियों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है. इतना ही नहीं चारधाम यात्रा का द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है. हमें गाड़ियों का फिटनेस कराने के लिए ऋषिकेश जाना पड़ता है, जहां पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि काम को बेवजह लटकाया जाता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वन महकमे में पटरी से न उतर जाए व्यवस्था! बीट कर्मियों के नारों से गूंजा मुख्यालय

हरिद्वार में फिटनेस सेंटर खोलने की रखी मांग: संजय शर्मा ने कहा कि बिना पैसों के कोई भी काम नहीं किया जाता. ऐसे में हमारी मांग है कि हरिद्वार में ही एक फिटनेस सेंटर खोला जाए, क्योंकि हरिद्वार में भूमि की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया है. वहीं, अगर सरकार नहीं मानती है, तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नियुक्ति की उठाई मांग

प्राइवेट फिटनेस सेंटर के विरोध में उतरे हरिद्वार के ट्रैवल व्यापारी

हरिद्वार: जिले के ट्रांसपोर्ट कारोबारियों का प्राइवेट फिटनेस सेंटर के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को हरिद्वार के ट्रांसपोर्टर्स ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और प्राइवेट फिटनेस सेंटरों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. देवभूमि हरिद्वार ट्रांसपोर्टर महासंघ के बैनर तले हुए इस धरना प्रदर्शन में ट्रांसपोर्ट व्यापारियों की मांग है कि प्राइवेट फिटनेस सेंटर की जगह सरकारी फिटनेस सेंटर खोले जाएं, क्योंकि प्राइवेट फिटनेस सेंटर भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी को बढ़ावा दे रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी: प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वो उग्र आंदोलन के साथ-साथ कोर्ट का रास्ता भी अख्तियार करेंगे. वहीं, ट्रैवल कारोबारी संजय शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य ही ऐसा राज्य है, जहां ट्रैवल कारोबारियों के साथ दोहरा व्यवहार किया जा रहा है. इतना ही नहीं चारधाम यात्रा का द्वार कहे जाने वाले हरिद्वार के ट्रैवल कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है. हमें गाड़ियों का फिटनेस कराने के लिए ऋषिकेश जाना पड़ता है, जहां पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. उन्होंने कहा कि काम को बेवजह लटकाया जाता है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वन महकमे में पटरी से न उतर जाए व्यवस्था! बीट कर्मियों के नारों से गूंजा मुख्यालय

हरिद्वार में फिटनेस सेंटर खोलने की रखी मांग: संजय शर्मा ने कहा कि बिना पैसों के कोई भी काम नहीं किया जाता. ऐसे में हमारी मांग है कि हरिद्वार में ही एक फिटनेस सेंटर खोला जाए, क्योंकि हरिद्वार में भूमि की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया है. वहीं, अगर सरकार नहीं मानती है, तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: योग प्रशिक्षित युवाओं का सचिवालय कूच, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, नियुक्ति की उठाई मांग

Last Updated : Dec 15, 2023, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.