हरिद्वार: शहर में जीएसटी विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी को लेकर ट्रैवलर व्यापारी विरोध में उतर आये हैं. ट्रैवलर कारोबारियों ने जीएसटी विभाग पर उनके उत्पीड़न और बदनाम करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने जीएसटी विभाग के अधिकारियों से उन्हें जागरूक करने की भी मांग की.
बीते गुरुवार को जीएसटी विभाग की टीम द्वारा हरिद्वार के कई ट्रैवल एजेंसियों पर छापेमारी की गई थी. जिसके बाद ट्रैवलर व्यवसायियों ने इस छापेमारी का विरोध किया है. टूर एंड ट्रैवलर एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि एकतरफा छापेमारी की गई है. इस कार्रवाई के जरिए ट्रैवलर व्यवसायियों का उत्पीड़न और उनके व्यवसाय को बदनाम करने का काम किया गया है, जिसे वे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
पढे़ं- देहरादून रेलवे स्टेशन 10 नवंबर से होगा बंद, यहां से होगा ट्रेनों का संचालन
ट्रैवलर व्यवसायियों को जीएसटी के मानकों की सटीक जानकारी नहीं है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि छापेमारी से पहले जीएसटी विभाग के अधिकारियों को उनके साथ मिलकर कार्यशाला करनी चाहिए. जिससे जीएसटी के नियमों को लेकर जागरूकता आ सके. अब देखना होगा की जीएसटी विभाग द्वारा कारोबारियों की मांग पर क्या विचार किया जाता है.