रुड़की: कोरोना वायरस से चल रही ‘जंग’ में अब किन्नर समाज भी उतर गया है. रुड़की में किन्नर समाज असहाय और जरूरतमंदों को राशन मुहैया करा रहा है.
किन्नरों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे राशन किट में 10-15 दिनों के लिए खाद्य सामग्री रहती है. ‘घर से मस्जिद बहुत दूर चलो यूं कर लें, किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए’ मशहूर शायर बशीर बद्र का शेर यह बताने के लिए काफी है कि किसी जरूरतमंद की मदद करना भी किसी इबादत से कम नहीं है. रुड़की का किन्नर समाज इस मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद कर राहत भरा पैगाम दे रहा है.
ये भी पढ़ें: CORONA: लॉकडाउन के बीच 'महादान', रिसर्च के लिए शख्स ने किया शरीर दान
किन्नरों का कहना है कि बधाई के तौर पर लोग हमें पैसे देते हैं. आज जब लोगों पर संकट मंडरा रहा है तो उन्हीं पैसों के गरीब और असहाय लोगों के घरों में चूल्हे जलवा रहे हैं. किन्नर रुड़की के विभिन्न इलाकों में मजदूर, असहाय लोगों को राशन के साथ-साथ सैनिटाइजर और ग्लब्स भी दे रहे हैं ताकि समाज का हर तबका कोरोना वायरस को मात दे सके.