रुड़की: हरिद्वार जिले के गुरुकुल नारसन में दिल्ली हाईवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. नारसन क्षेत्र में पैदल यात्रियों के लिए हाईवे को क्रॉस करने के लिए बने फुटओवर ब्रिज के नीचे भारी भरकम मशीनरी से लदा एक ट्रेलर फंस गया. इस कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली हाईवे पर नारसन तिराहे के पास बने फुटओवर ब्रिज के नीचे फंसे ट्रेलर को निकालने के लिए ड्राइवर ने काफी प्रयास किया. इस दौरान वहां काफी लोग जमा हो गए. लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज बनने के बाद यहां ऐसा पहली बार हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ग्रेड पे विवाद: भारी बारिश में धरने पर बैठी सस्पेंड पुलिसकर्मी की पत्नी, बच्चों के साथ आत्मदाह की दी धमकी
उन्होंने बताया कि ट्रेलर की स्पीड कम थी. अगर स्पीड ज्यादा होती तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था. बता दें, ट्रेलर पर लदी मशीन की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण ऐसा हुआ है. वहीं, ट्रेलर के ड्राइवर ने भारी मशक्कत के बाद ट्रेलर को निकाला, तब कहीं जाकर यातायात चालू हुआ.