हरिद्वार: शहर के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों लगातार बिजली कटौती की समस्या देखने को मिल रही है. जिस वजह से व्यापारियों और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों ने चंद्राचार्य चौक के पास विद्युत विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों को कहना है कि बिजली कटौती से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि बिजली कटौती के कारण रोज व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. कोरोना के चलते व्यापारी पहले से ही मंदी का सामना कर रहे हैं. त्योहारी सीजन शुरू होने पर कारोबार चलने की उम्मीद बंधी थी, लेकिन बाजार खुलने के साथ ही शुरू होने वाली बिजली कटौती होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है.
व्यापारी पंकज सैनी ने कहा कि बिजली कटौती के चलते भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के साथ जनरेटर चलाने का अतिरिक्त खर्च भी व्यापारियों का उठाना पड़ रहा है. विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है. जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए है. ऐसे में यदि जल्द ही उनकी समस्या का हल नहीं निकला तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे.