हरिद्वार: राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का लगातार विरोध हो रहा है. व्यापारियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा कुंभ मेले में काफी सख्त प्रक्रिया बनाई गई है, उसमें संशोधन की जरूरत है. इसको लेकर सोमवार को संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को पत्र दिया है. उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही इस मामले में कैबिनेट में चर्चा की जाएगी.
संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा इस मामले पर कैबिनेट की बैठकों में चर्चा की जा चुकी है. संयुक्त मोर्चे की न्याय संगत मांगों पर आगामी कैबिनेट की बैठक में फिर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस कुंभ मेले में सख्त प्रक्रिया इसलिए बनाई है, जिससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं में कोरोना संक्रमण न फैले.
उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए. अगर श्रद्धालु नहीं आएगा तो व्यापारियों को काफी नुकसान होगा. इस मामले को लेकर सरकार द्वारा कैबिनेट में कई बार चर्चा हो चुकी है. अब एक बार फिर इस मामले को लेकर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी, जिसे कोई बीच का रास्ता निकल सके.
पढ़ें- अखाड़ा परिषद और बैरागियों में फिर ठनी, इस बार अस्तित्व पर उठाए सवाल
वहीं. लघु व्यापार एसो. के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि उन्होंने सरकार से एसओपी में संशोधन की मांग की है. इस पर हरक सिंह रावत ने उनकी मांग पर गौर करने का आश्वासन भी दिया है. संजय चोपड़ा ने कहा कि व्यापारी चाहते हैं कि कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाए और जितने भी सामाजिक संगठन जो एसओपी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उनके सभी सुझाव सरकार के पास पहुंचें. उसके बाद सरकार निर्णय ले.