ETV Bharat / state

Annual Meeting Of Traders: व्यापारियों ने की जोशीमठ आपदा का पात्र बनाने की मांग, लगाई मदद की गुहार

हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में व्यापारियों ने चारधाम यात्रा और जोशीमठ आपदा को लेकर चर्चा की. व्यापारियों ने एकमत को होकर सरकार से उन्हें भी जोशीमठ आपदा का पात्र माने जाने की मांग की है.

Haridwar
Haridwar
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 9:23 AM IST

हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की वार्षिक बैठक.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की वार्षिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में हरिद्वार जिले समेत पूरे प्रदेश के व्यापारी एकत्र हुए. इस दौरान चारधाम यात्रा और जोशीमठ आपदा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में व्यापारियों ने एकमत होकर सरकार से व्यापारियों को भी आपदा का पात्र माने जाने की मांग की है.

जोशीमठ आपदा के कारण हरिद्वार नहीं आ रहे पर्यटक: प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि हमारा प्रदेश आपदा प्रभावित प्रदेश है. यहां बीते सालों में कई बार आपदा आ चुकी है. इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देकर प्रदेश की स्थिति को समझते हुए कई फैसले लेने चाहिए. सबसे पहले क्विक रिस्पांस टीम होनी चाहिए, जो आपदा के लिए ही तैयार की जाए. इसी के साथ हमारी सरकार से मांग है कि इन आपदाओं से व्यापारी वर्ग भी काफी परेशान रहता है, क्योंकि हमारा सारा का सारा व्यापार बाहर से आ रहे टूरिज्म पर निर्भर है. वहीं, जोशीमठ भू घंसाव होने के कारण व्यापार बिल्कुल ठप हो चुका है. इसीलिए व्यापारियों को भी आपदा का पात्र माना जाना चाहिए.

वहीं, इस दौरान हरिद्वार जिला महामंत्री संजीव नैयर ने बताया कि बैठक में चारधाम यात्रा और जोशीमठ आपदा के साथ वार्षिक चुनाव पर भी सभी व्यापारियों से राय ली गई. सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर आगामी दिनों में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा के कारण जिस तरह का संदेश अन्य राज्यों में उत्तराखंड का गया है, उसे सुधारने और चारधाम यात्रा को और बेहतर ढंग से शुरू करने पर जोर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand BJP: उत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा, यहां देखें लिस्ट

चारधाम यात्रा के लिए नहीं हुई एडवांस बुकिंग: हरिद्वार के बीजेपी जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि जोशीमठ आपदा के कारण लोगों में चारधाम यात्रा का उत्साह कम देखने को मिल रहा है. इस बार अभी तक कोई भी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की वार्षिक बैठक.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की वार्षिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में हरिद्वार जिले समेत पूरे प्रदेश के व्यापारी एकत्र हुए. इस दौरान चारधाम यात्रा और जोशीमठ आपदा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में व्यापारियों ने एकमत होकर सरकार से व्यापारियों को भी आपदा का पात्र माने जाने की मांग की है.

जोशीमठ आपदा के कारण हरिद्वार नहीं आ रहे पर्यटक: प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि हमारा प्रदेश आपदा प्रभावित प्रदेश है. यहां बीते सालों में कई बार आपदा आ चुकी है. इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देकर प्रदेश की स्थिति को समझते हुए कई फैसले लेने चाहिए. सबसे पहले क्विक रिस्पांस टीम होनी चाहिए, जो आपदा के लिए ही तैयार की जाए. इसी के साथ हमारी सरकार से मांग है कि इन आपदाओं से व्यापारी वर्ग भी काफी परेशान रहता है, क्योंकि हमारा सारा का सारा व्यापार बाहर से आ रहे टूरिज्म पर निर्भर है. वहीं, जोशीमठ भू घंसाव होने के कारण व्यापार बिल्कुल ठप हो चुका है. इसीलिए व्यापारियों को भी आपदा का पात्र माना जाना चाहिए.

वहीं, इस दौरान हरिद्वार जिला महामंत्री संजीव नैयर ने बताया कि बैठक में चारधाम यात्रा और जोशीमठ आपदा के साथ वार्षिक चुनाव पर भी सभी व्यापारियों से राय ली गई. सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर आगामी दिनों में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा के कारण जिस तरह का संदेश अन्य राज्यों में उत्तराखंड का गया है, उसे सुधारने और चारधाम यात्रा को और बेहतर ढंग से शुरू करने पर जोर दिया गया.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand BJP: उत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा, यहां देखें लिस्ट

चारधाम यात्रा के लिए नहीं हुई एडवांस बुकिंग: हरिद्वार के बीजेपी जिला महामंत्री संजीव नैयर ने कहा कि जोशीमठ आपदा के कारण लोगों में चारधाम यात्रा का उत्साह कम देखने को मिल रहा है. इस बार अभी तक कोई भी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.