हरिद्वार: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं जनता कर्फ्यू के बाद बड़ी संख्या में सैलानियों को हरिद्वार से निकलने की उम्मीद थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते सैलानी फंसे हुए हैं. हरिद्वार में फंसे यात्रियों का गुस्सा जिला प्रशासन पर फूट रहा है. जिला प्रशासन ने सैलानियों को जिले से बाहर नहीं जाने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से मार्केट 'लॉक', रोजमर्रा के चीजों के लिए मारामारी
लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में सैलानी हरिद्वार में फंसे हुए हैं. कई सैलानी होटलों में फंसे हुए हैं तो कई बसों के इंतजार में बैठे हैं. होटल-ढाबे नहीं खुले होने की वजह से भी सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि सरकार की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, जिला प्रशासन ने तीन बसों की व्यवस्था कर 22 मार्च की शाम कुछ यात्रियों को ऋषिकेश भेज दिया था. हरिद्वार जिलाधिकारी की मानें तो लॉकडाउन के बाद अब किसी को भी जिले से बाहर दूसरे राज्य में जाने नहीं दिया जाएगा.