ETV Bharat / state

हरिद्वार में आज कोरोना के 609 नए पॉजिटिव मिले, 12 संत भी संक्रमित - Haridwar Corona News

हरिद्वार में भी कोरोना का कहर जारी है. शहर में आज 609 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Haridawr Kumbh Corona
Haridawr Kumbh Corona
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:40 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 3012 नए केस मिले हैं. बात अगर धर्मनगरी हरिद्वार की करें तो यहां मंगलवार को कुल 609 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा, शंभु पंचायती अटल अखाड़ा और शांति कुंज में भी कोरोना के कई केस मिले हैं.

मंगलवार को हरिद्वार शहर में 261 कोरोना केस मिले हैं, जबकि बहादराबाद में 94 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रुड़की में कोरोना के 137 केस मिले हैं. हरिद्वार में मिले 609 मामलों में 79 लोग बाहरी राज्यों के हैं. इसी के साथ बीएचईएल में भी 38 कोरोना केस मिले हैं.

पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक नहीं, तेजी से हो रही कालाबाजारी

स्थानसंख्या
प्रेमनगर07
नवोदय स्कूल07
ऋषिकुल12
गोविंदपुरी09
मायापुर08
आईआईआई रुड़की02
शिवालिक नगर30
नंद विहार रुड़की07
बीएचईएल, हरिद्वार38
पंचायती अखाड़ा 02
शंभु पंचायती अटल अखाड़ा06
शांति कुंज04

हरिद्वार: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 3012 नए केस मिले हैं. बात अगर धर्मनगरी हरिद्वार की करें तो यहां मंगलवार को कुल 609 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा, शंभु पंचायती अटल अखाड़ा और शांति कुंज में भी कोरोना के कई केस मिले हैं.

मंगलवार को हरिद्वार शहर में 261 कोरोना केस मिले हैं, जबकि बहादराबाद में 94 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रुड़की में कोरोना के 137 केस मिले हैं. हरिद्वार में मिले 609 मामलों में 79 लोग बाहरी राज्यों के हैं. इसी के साथ बीएचईएल में भी 38 कोरोना केस मिले हैं.

पढ़ें- सरकारी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक नहीं, तेजी से हो रही कालाबाजारी

स्थानसंख्या
प्रेमनगर07
नवोदय स्कूल07
ऋषिकुल12
गोविंदपुरी09
मायापुर08
आईआईआई रुड़की02
शिवालिक नगर30
नंद विहार रुड़की07
बीएचईएल, हरिद्वार38
पंचायती अखाड़ा 02
शंभु पंचायती अटल अखाड़ा06
शांति कुंज04
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.