ETV Bharat / state

हरिद्वार में अबतक 24 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी - haridwar kumbh first shahi snan

आज महाशिवरात्रि है. महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. इस दौरान कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

shahi-snan
गंगा में डुबकी
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 8:40 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 2:38 PM IST

हरिद्वार: महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में महाकुंभ का पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. आम श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पर सुबह आठ बजे तक ही स्नान करने की अनुमति थी. इसके बाद हरकी पैड़ी को खाली कराया जाएगा, क्योंकि आठ बजे के बाद सात अखाड़े महाशिवरात्रि पर्व पर पहला शाही स्नान करेंगे.

हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी.

इस दौरान कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने हरकी पैड़ी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर कुंभ का पहला शाही स्नान आज है. तक सब कुछ सकुशल चल रहा है. कल से लेकर अभीतक तकरीबन 24 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.

पढ़ें: हरिद्वार कुंभ : महाशिवरात्रि आज, शाही स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब

संजय गुंज्याल ने बताया कि सुबह 10 बजे से अखाड़ों की पेशवाई निकलनी शुरू हो जाएगी, जिसके लिए आठ बजे से ही पूरी हरकी पैड़ी खाली करा ली गई है. सबसे पहले संन्यासी अखाड़े में जूना अखाड़ा अपने साथी अखाड़ों के साथ शाही स्नान करेगा. जैसे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिशा-निर्देश दिए थे उसके हिसाब से सभी अखाड़ों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. उसको देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. स्नान में भीड़ को देखते हुए रूट भी डाइवर्ट कर दिए गए हैं.

हरिद्वार: महाशिवरात्रि के अवसर पर आज हरिद्वार में महाकुंभ का पहला शाही स्नान हो रहा है. हरकी पैड़ी पर आधी रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुआ है. आम श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पर सुबह आठ बजे तक ही स्नान करने की अनुमति थी. इसके बाद हरकी पैड़ी को खाली कराया जाएगा, क्योंकि आठ बजे के बाद सात अखाड़े महाशिवरात्रि पर्व पर पहला शाही स्नान करेंगे.

हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी.

इस दौरान कुंभ क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने हरकी पैड़ी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि पर कुंभ का पहला शाही स्नान आज है. तक सब कुछ सकुशल चल रहा है. कल से लेकर अभीतक तकरीबन 24 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है.

पढ़ें: हरिद्वार कुंभ : महाशिवरात्रि आज, शाही स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब

संजय गुंज्याल ने बताया कि सुबह 10 बजे से अखाड़ों की पेशवाई निकलनी शुरू हो जाएगी, जिसके लिए आठ बजे से ही पूरी हरकी पैड़ी खाली करा ली गई है. सबसे पहले संन्यासी अखाड़े में जूना अखाड़ा अपने साथी अखाड़ों के साथ शाही स्नान करेगा. जैसे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिशा-निर्देश दिए थे उसके हिसाब से सभी अखाड़ों पर पुष्प वर्षा की जाएगी. उसको देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. स्नान में भीड़ को देखते हुए रूट भी डाइवर्ट कर दिए गए हैं.

Last Updated : Mar 11, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.