हरिद्वारः राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज (motichur range of rajaji tiger reserve) में पर्यटकों को इस सीजन में पहली बार बाघ के दीदार हुए हैं. जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो गए और दृश्य अपने कैमरे में कैद कर लिया.
बता दें कि इन दिनों पर्यटक राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) से ट्रांसलोकेट किए गए बाघ को देखने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन इस सीजन में अभी तक किसी को भी नर बाघ के दीदार नहीं हुए थे. बीते दिनों ही पर्यटकों को बाघ के दीदार (tiger sighted in rajaji tiger reserve) हुए हैं. बाघ को देखने के बाद पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी खुशी देखते ही बन रही थी.
ये भी पढ़ेंः राजाजी टाइगर रिजर्व के गौहरी रेंज में ट्रांसफर नीति का उल्लंघन, सालों से एक ही जगह डटे कर्मचारी
हल्द्वानी से आए पर्यटकों ने बताया वो कई बार राजाजी टाइगर रिजर्व (rajaji tiger reserve) आए हैं, लेकिन पहले कभी उन्हें बाघ देखने को नहीं मिले. इस बार उन्हें बाघ के दीदार हुए हैं. उन्होंने कहा कि बाघ को देखकर एक बार तो उन्हें काफी डर भी लगा, लेकिन उसे देखने का उत्साह भरपूर था. उनके लिए इतने नजदीक से बाघ को देखना किसी सपने से कम नहीं था.