ETV Bharat / state

हरिद्वार में गंगा किनारे जाम छलका रहे थे तीन युवक, पहुंचे सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 6:04 PM IST

हरिद्वार के चौधरी चरणसिंह घाट पर गंगा किनारे शराब पी रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है.

गंगा किनारे जाम छलका रहे थे तीन युवक
गंगा किनारे जाम छलका रहे थे तीन युवक.

हरिद्वार: दुनिया भर से लोग धर्मनगरी गंगा स्नान कर पुण्य कमाने आते हैं. लेकिन, सोमवार को हरिद्वार से जो नजारा सामने आया, वह बताता है कि धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा बाहरी लोगों के लिए सिर्फ मौज-मस्ती का अड्डा बनकर रह गयी है. हरिद्वार के चौधरी चरणसिंह घाट पर गंगा किनारे बैठकर शराब पी रहे 3 युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है.

हरियाणा के तीनों युवक हरिद्वार सिंहद्वार के पास चौधरी चरणसिंह गंगा घाट पर बैठे हुए थे. तभी घाट से गुजर रहे समाजसेवी आर्यन उपाध्याय की नजर उन पर पड़ी. घाट की सीढ़ियों पर बैठे युवकों ने हाथ में शराब से भरे गिलास लिए हुए थे. आर्यन उपाध्याय ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस को सूचना दी.

Haridwar Hindi latest news
गंगा किनारे जाम छलका रहे थे तीन युवक.

पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा लगातार दूसरे साल रद्द

मौके पर पहुंची पुलिस घाट पर शराब पी रहे तीनों युवकों को पकड़ कर थाने लाई और उनका चालान करते हुए आरोपियों की दो बाइक को सीज कर दिया है. आर्यन उपाध्याय ने बताया कि बाहर से आने वाले लोग अक्सर सुनसान घाटों पर नशा और अमर्यादित काम करते हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस को घाटों पर सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Haridwar Hindi latest news
घाट पर शराब की बोतल.

हरिद्वार: दुनिया भर से लोग धर्मनगरी गंगा स्नान कर पुण्य कमाने आते हैं. लेकिन, सोमवार को हरिद्वार से जो नजारा सामने आया, वह बताता है कि धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा बाहरी लोगों के लिए सिर्फ मौज-मस्ती का अड्डा बनकर रह गयी है. हरिद्वार के चौधरी चरणसिंह घाट पर गंगा किनारे बैठकर शराब पी रहे 3 युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है.

हरियाणा के तीनों युवक हरिद्वार सिंहद्वार के पास चौधरी चरणसिंह गंगा घाट पर बैठे हुए थे. तभी घाट से गुजर रहे समाजसेवी आर्यन उपाध्याय की नजर उन पर पड़ी. घाट की सीढ़ियों पर बैठे युवकों ने हाथ में शराब से भरे गिलास लिए हुए थे. आर्यन उपाध्याय ने इस पर आपत्ति जताई और पुलिस को सूचना दी.

Haridwar Hindi latest news
गंगा किनारे जाम छलका रहे थे तीन युवक.

पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा लगातार दूसरे साल रद्द

मौके पर पहुंची पुलिस घाट पर शराब पी रहे तीनों युवकों को पकड़ कर थाने लाई और उनका चालान करते हुए आरोपियों की दो बाइक को सीज कर दिया है. आर्यन उपाध्याय ने बताया कि बाहर से आने वाले लोग अक्सर सुनसान घाटों पर नशा और अमर्यादित काम करते हैं. ऐसे में स्थानीय पुलिस को घाटों पर सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Haridwar Hindi latest news
घाट पर शराब की बोतल.
Last Updated : Jun 28, 2021, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.