लक्सर: हरिद्वार जिले में अवैध नशे का काला कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने भी लगातार अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. शनिवार को लक्सर पुलिस ने 25 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- देहरादून में कौवों के मरने का सिलसिला जारी, बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ी
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार एसएसपी के निर्देश पर इन दिनों जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत पुलिस को दो जगहों पर कच्ची शराब बेचने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दो आरोपियों को मोहम्मदपुर बुजुर्ग और एक को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
पथरी में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार
पथरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 47.88 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी को शनिवार सुबह गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस सुभाष गढ़ गांव की पुलिया के पास आने जाने वालों की निगरानी कर रही थी. तभी पुलिस कर्मियों को दो संदिग्ध व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकल पर घूमते नजर आये. जिन्हें पुलिस ने रोककर तलाशी के लिए बुलाया तो आरोपी भागने लगे. पुलिस ने आरोपी को पीछा कर कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया. आरोपियो की तलाशी लेने पर उनके पास से 47.88 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपियों का नाम फैजान पुत्र नूरहसन व अनीश पुत्र आज़म है, जो पथरी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले है.