ETV Bharat / state

हरिद्वार में पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट का खुलासा, तीन अरेस्ट - पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट की घटना का खुलासा

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ लूट के प्रयास की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन दोनों का साथ देने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

disclosure-of-robbery-incident in haridwar
disclosure-of-robbery-incident in haridwar
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 6:03 PM IST

हरिद्वार: रानीपुर झाल के पास बीती 2 मार्च 2021 को कलेक्शन के पैसे लेकर आ रहे सीएनजी पंप के मैनेजर से पैसों से भरे बैग को लूटने के प्रयास के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस आरोपियों का साथ देने के आरोप में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

हरिद्वार में पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट का खुलासा.

वहीं, घटना के खुलासे के संबंध में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की तलाशी और गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. थाना बहादराबाद सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, सीएनजी पंप में काम करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नहर की पटरी पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को रोककर कड़ी पूछताछ की गई. जिसमें पकड़े गए अभियुक्तों में संदीप व देव तोमर निवासी थाना हमीरपुर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के निवासी बताये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बागपत से अवैध हथियार बेचने विकासनगर आ रहे थे आरोपी, चेकिंग में धरे गए

इनमें से राहुल तोमर जो कि रानीपुर झाल के पास सीएनजी पेट्रोल पंप पर काम करता है, दूसरे अभियुक्त के द्वारा उससे पैसों की मदद मांगी गई थी. वहीं, राहुल तोमर के द्वारा पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की प्लानिंग बनाई गई और तय किया गया कि जो पैसा मिलेगा आपस में बांट लेंगे. उसी के चलते दिनांक 2 मार्च को देव तोमर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 15 एडी 8641) पर 315 बोर का एक तमंचा एक कारतूस लेकर आए और निर्धारित प्लान के चलते घटना को अंजाम देने के लिए बैग पर झपट्टा मारा. साथ ही मैनेजर को तमंचा निकालकर डराते हुए बैग को छीनने की कोशिश की लेकिन गनीमत यह रही कि आसपास आवाजाही होने के चलते मैनेजर द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग मौके पर जमा हो गए, जिस कारण आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों के बाद पुलिस के ने सीएनजी पेट्रोल पंप के कर्मचारी राहुल तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

हरिद्वार: रानीपुर झाल के पास बीती 2 मार्च 2021 को कलेक्शन के पैसे लेकर आ रहे सीएनजी पंप के मैनेजर से पैसों से भरे बैग को लूटने के प्रयास के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस आरोपियों का साथ देने के आरोप में पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

हरिद्वार में पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट का खुलासा.

वहीं, घटना के खुलासे के संबंध में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की तलाशी और गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. थाना बहादराबाद सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, सीएनजी पंप में काम करने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिसके चलते मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नहर की पटरी पर चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को रोककर कड़ी पूछताछ की गई. जिसमें पकड़े गए अभियुक्तों में संदीप व देव तोमर निवासी थाना हमीरपुर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश के निवासी बताये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बागपत से अवैध हथियार बेचने विकासनगर आ रहे थे आरोपी, चेकिंग में धरे गए

इनमें से राहुल तोमर जो कि रानीपुर झाल के पास सीएनजी पेट्रोल पंप पर काम करता है, दूसरे अभियुक्त के द्वारा उससे पैसों की मदद मांगी गई थी. वहीं, राहुल तोमर के द्वारा पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की प्लानिंग बनाई गई और तय किया गया कि जो पैसा मिलेगा आपस में बांट लेंगे. उसी के चलते दिनांक 2 मार्च को देव तोमर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 15 एडी 8641) पर 315 बोर का एक तमंचा एक कारतूस लेकर आए और निर्धारित प्लान के चलते घटना को अंजाम देने के लिए बैग पर झपट्टा मारा. साथ ही मैनेजर को तमंचा निकालकर डराते हुए बैग को छीनने की कोशिश की लेकिन गनीमत यह रही कि आसपास आवाजाही होने के चलते मैनेजर द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग मौके पर जमा हो गए, जिस कारण आरोपी वारदात को अंजाम नहीं दे सके.

वहीं, पकड़े गए अभियुक्तों के बाद पुलिस के ने सीएनजी पेट्रोल पंप के कर्मचारी राहुल तोमर को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.