ETV Bharat / state

लक्सर में गौवंश चुराकर हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 12:02 PM IST

गौवंश की चोरी कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Laksar accused arrested) किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की, लेकिन तीन अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहे.

Laksar Police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

लक्सर: खानपुर थाना (Laksar Khanpur Police Station) क्षेत्र में गौवंश की चोरी कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Laksar accused arrested) किया है. वहीं मौके से फरार तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

10 जून की रात को खानपुर थानाक्षेत्र के महेश्वरा गांव निवासी बाबूराम के घर से दो गाय और एक भैंस चोरी कर निकट के एक खेत में ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. बाबूराम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान मामले की जांच कर रहे थे. थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात मुखबिर ने पशु चोरी कर हत्या करने के आरोपियों के गौवंश की हत्या करने के इरादे से धर्मुपुर गांव के निकट जंगल में आने की सूचना मिली थी.

पढ़ें-लक्सर में गोकशी करता एक आरोपी गिरफ्तार, दो मौके से फरार

जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल रहे. पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम कुर्बान निवासी घोसीपुरा मंगलौर, मौसीन निवासी भुक्कनपुर मंगलौर व धर्मवीर निवासी महेशरी बताया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

लक्सर: खानपुर थाना (Laksar Khanpur Police Station) क्षेत्र में गौवंश की चोरी कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Laksar accused arrested) किया है. वहीं मौके से फरार तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

10 जून की रात को खानपुर थानाक्षेत्र के महेश्वरा गांव निवासी बाबूराम के घर से दो गाय और एक भैंस चोरी कर निकट के एक खेत में ले जाकर उनकी हत्या कर दी गई थी. बाबूराम की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान मामले की जांच कर रहे थे. थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात मुखबिर ने पशु चोरी कर हत्या करने के आरोपियों के गौवंश की हत्या करने के इरादे से धर्मुपुर गांव के निकट जंगल में आने की सूचना मिली थी.

पढ़ें-लक्सर में गोकशी करता एक आरोपी गिरफ्तार, दो मौके से फरार

जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उनके तीन साथी भागने में सफल रहे. पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम कुर्बान निवासी घोसीपुरा मंगलौर, मौसीन निवासी भुक्कनपुर मंगलौर व धर्मवीर निवासी महेशरी बताया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.