लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में रविवार रात कुछ चोरों ने एक बंद पड़े मकान में चोरी कि वारदात को अंजाम दिया था. चोर लाखों रुपये के जेवर और नकदी ले गए. पीड़ित मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर-6 में सगीर अहमद का मकान है, जिसमें बीती रात कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. सगीर अहमद सोमवार के दिन जब घर कि साफ सफाई के लिए गए तो उन्हें चोरी का पता चला. जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
पढ़ें- हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया
हालांकि चोर इतने शातिर थे कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. घर के मालिक सगीर अहमद ने बताया कि हम परिवार सहित दूसरे मकान में रहते हैं. इस मकान में आज साफ़ सफाई करने के लिए आए थे और जब मकान पर आए तो हमें चोरी का पता चला, जिसमें घर में रखा सामान, पैसे, ज्वैलरी आदि सब चोरी हो चुका था.
पढ़ें- तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फुर्र, पकड़े जाने पर पति और बच्चों को पहचानने से इनकार
वहीं शहर में लगातार चोरी का ग्राफ बढ़ने से स्थानीय लोग भी चिंतित है, ऐसे में स्थानीय लोगों ने जल्द ही चोरी के खुलासे की मांग की है. वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया कि चोर कितने भी शातिर क्यों ना हो जल्द ही उन्हें पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.