रुड़की: हरिद्वार में चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोर नई-नई वारदातों को अंजाम देकर आए दिन पुलिस को चुनौती दे रही है. नया मामला रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां चोरों ने घर को खंगाल दिया और अपने साथ 45 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए का सोना चोरी कर फरार हो गए.
ताज्जूब की बात ये है कि जिसे वक्त चोरों ने घर में धावा बोला, उस समय सभी लोग घर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें घर में चोरों के होने का अहसास तक नहीं हुआ है. घरवालों की जब सुबह आंख खुली तो घर में हुई चोरी का पता चला. चोरी का ये पूरा मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव का है.
पढ़ें- Dead Body in Bag: गेहूं के खेत में बंद कट्टे में मिला अज्ञात शव, शरीर पर चोट के निशान
पीड़िता परिवार को सुबह जैसे ही पता चला कि घर में चोरी हुई है, उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया. सोनू कुमार ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके मुताबिक 24 फरवरी को रात को सभी लोग कमरे में सोए हुए थे, तभी चोर घर की दीवार फांदकर मकान में दाखिल हुए और जिस कमरे में कैंश और ज्वेलरी रखी हुई थी, उसे खंगाल दिया.
पीड़ित परिवार के मुताबिक चोर अपने साथ आलमारी से रखे 45 हजार रुपये कैंश, सोने की चेन, गले का पैंडल, एक जोड़ी कुंडल, दो अंगूठी, दो जोडी पाजेब समेत लाखों का माल समेट कर लेकर ले गए है. पीड़िता परिवार के मुताबिक घर के किसी सदस्य की सुबह चार बजे आंख खुली तो देखा कि आलमारी खुली हुई है और सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा है. ये देख उस व्यक्ति के होश उड़ गए, उसने आवाज देकर सभी घरवालों को उठाया.
पढ़ें- Student Died in Accident: मोबाइल खरीदने के जश्न में खूब पी शराब, बाइक पर खोया कंट्रोल, मौत
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को मामले की शिकायत मिली है, मामले की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. चोरों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है.