रुड़की: क्षेत्र के रामनगर में राम मंदिर वाली गली से 90 हजार की कीमत का एक कुत्ता चोरी हो गया है. कुत्ता चोरी होने की यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. तस्वीरों में चोर बाइक पर सवार होकर कुत्ते को ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह कुत्ता पिटबुल नस्ल (American Pit Bull) का बताया गया है. कुत्ते के मालिक मोहित पांदी ने पुलिस को तहरीर देते हुए अपने कुत्ते की तलाश करने में मदद करने की गुहार लगाई है.
बता दें कि, राम मंदिर वाली गली में मंगलवार (17 अगस्त) की सुबह घर के बाहर एक कुत्ता बंधा हुआ था, तभी बाइक पर सवार होकर एक युवक आया और कुत्ते को चोरी करके ले गया. कुत्ता चोरी करने की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. यह कुत्ता पिटबुल नस्ल का है, इसकी कीमत 90 हजार रुपये बताई जा रही है.
पढ़ें: कभी खाया है ₹84 हजार का पिज्जा? जानें पूरा माजरा
कुत्ते के मालिक मोहित पांदी ने अपने कुत्ते की आसपास के इलाके में तलाश की, लेकिन कुत्ता कहीं नहीं मिला. इसके बाद कुत्ते के मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर कुत्ते की तलाश करने की गुहार लगाई है. मालिक को उम्मीद है कि उनके डॉगी को पुलिस देर-सवेर जरूर ढूंढ निकालेगी.
पुलिस की कसरत: अब पुलिस को 90 हजार के कुत्ते की ढूंढ के लिए पसीना बहाना होगा. पिटबुल नस्ल के इस कुत्ते को उसका मालिक हर हाल में वापस पाना चाहता है. इसलिए उसने पुलिस को तहरीर दी है. चूंकी कुत्ता चोर की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं तो पुलिस को इससे तलाश में मदद मिलेगी.
हल्द्वानी पुलिस ने कर्नल के जूतों के लिए बहाया था पसीना: कुछ दिन पहले ही हल्द्वानी में एक कर्नल साहब के जूते चोरी हो गए थे. कर्नल साहब ने इसके लिए आसमान सिर पर उठा लिया था. पुलिस पांच दिन बाद उनके जूते ढूंढ पाई थी. कर्नल साहब के जूते 10 हजार रुपए से अधिक के थे.