लक्सर: लॉकडाउन के चलते अन्य प्रदेशों से अपने अपने घरों को जाने वाले लोगों को पुलिस द्वारा लक्सर में ही रोक दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इनके रहने, खाने के लिए संत निरंकारी भवन में व्यवस्था की थी. एक रात अचानक इनमें से ही किसी ने दूसरे अन्य के मोबाइल और कुछ नकदी पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गया. वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से दो मोबाइल और नकदी भी बरामद हुआ है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते सभी ट्रेनें और यातायात के सभी साधन बंद है. साथ ही, क्षेत्र की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया. जिसके कारण जो लोग पंजाब हरियाणा से काम बंद होने के बाद अपने अपने घर के लिए बिहार, मुरादाबाद, रामपुर के लिए प्रस्थान करने लगे. लेकिन, लक्सर पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वहीं, संत निरंकारी भवन राधा स्वामी सत्संग भवन युवराज पैलेस ऐसे तथा अन्य स्थानों पर रोक दिया गया.
पढ़ें- पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश की संभावना, मैदान में साफ रहेगा मौसम
इसी बीच सुबह के समय जब प्रशासन लोगों के हालचाल जानने के लिए पहुंची तो उनको जानकारी मिली कि एक युवक जोकि बिहार का रहने वाला था, वह कुछ यात्रियों के मोबाइल और पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक को पकड़ लिया. जिसके कब्जे से दो मोबाइल ओर नकदी भी बरामद हुई है.
वहीं, लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी युवक सोनू बड़ीहारपुर बिहार का रहने वाला है. जो यात्रियों के मोबाइल और पैसे चुराकर भाग गया था. जिसको गिरफ्तार कर लिया.