रुड़की: आसमान छूती प्याज की कीमतों की इस समय क्या अहमियत है इसकी एक बानगी रुड़की में देखने को मिली. कभी सड़कों पर पड़ी रहने वाली प्याज आज चोरों के निशाने पर है. जी हां रुड़की में एक सब्जी वाले के ठेली से चोरों ने प्याज चोरी कर ली. ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
अब तक आपने रुपये व अन्य कीमती सामानों की चोरी की बात तो सुनी होगी, लेकिन अब लोग प्याज भी चुराने लगे हैं. जी हां ये ताजा मामला आया है उत्तराखंड के रुड़की से. सोमवार को सब्जी का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर अपना ठेली खड़ा कर शौचालय के लिए चला गया, तभी एक शख्स ने ठेली पर रखी प्याज की दो पोटली चुरा ली. सब्जी वाला जैसे ही शौचालय से बाहर आया तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि उसके ठेली से प्याज गायब थे. उसने पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों से जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी को भी कुछ नहीं पता था.
पढ़ें- श्राइन बोर्ड मामला: गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने निकाली विरोध रैली, कई संगठनों ने दिया समर्थन
परेशान सब्जी वाला मदद के लिए पेट्रोल पंप वालों के पास गया, उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की मदद से देखा तो सब्जी वाले के होश उड़ गए. सीसीवीटी कैमरे में बाइक सवार दो लोग ठेली से प्याज की दो पोटली उठा कर रफूचक्कर होते हुए दिख रहे है.
बता दें, देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकारें स्टाकिस्टों पर शिकंजा कस रही हैं, लेकिन फिर भी प्याज के दाम गिरने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब चोरों के निशाने पर प्याज भी आ गई है.