ETV Bharat / state

गजब! अब सोना-चांदी नहीं प्याज पर चोरों की नजर, यकीन नहीं तो देखें यह VIDEO - रुड़की में प्याज चोरी हुआ

देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकारें स्टाकिस्टों पर शिकंजा कस रही है, लेकिन प्याज के दाम गिरने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब चोरों के निशाने पर प्याज भी आ गई है.

roorkee
प्याज की चोरी
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 9:33 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 1:16 PM IST

रुड़की: आसमान छूती प्याज की कीमतों की इस समय क्या अहमियत है इसकी एक बानगी रुड़की में देखने को मिली. कभी सड़कों पर पड़ी रहने वाली प्याज आज चोरों के निशाने पर है. जी हां रुड़की में एक सब्जी वाले के ठेली से चोरों ने प्याज चोरी कर ली. ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

अब तक आपने रुपये व अन्य कीमती सामानों की चोरी की बात तो सुनी होगी, लेकिन अब लोग प्याज भी चुराने लगे हैं. जी हां ये ताजा मामला आया है उत्तराखंड के रुड़की से. सोमवार को सब्जी का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर अपना ठेली खड़ा कर शौचालय के लिए चला गया, तभी एक शख्स ने ठेली पर रखी प्याज की दो पोटली चुरा ली. सब्जी वाला जैसे ही शौचालय से बाहर आया तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि उसके ठेली से प्याज गायब थे. उसने पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों से जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी को भी कुछ नहीं पता था.

रुड़की में प्याज की चोरी

पढ़ें- श्राइन बोर्ड मामला: गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने निकाली विरोध रैली, कई संगठनों ने दिया समर्थन

परेशान सब्जी वाला मदद के लिए पेट्रोल पंप वालों के पास गया, उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की मदद से देखा तो सब्जी वाले के होश उड़ गए. सीसीवीटी कैमरे में बाइक सवार दो लोग ठेली से प्याज की दो पोटली उठा कर रफूचक्कर होते हुए दिख रहे है.

बता दें, देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकारें स्टाकिस्टों पर शिकंजा कस रही हैं, लेकिन फिर भी प्याज के दाम गिरने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब चोरों के निशाने पर प्याज भी आ गई है.

रुड़की: आसमान छूती प्याज की कीमतों की इस समय क्या अहमियत है इसकी एक बानगी रुड़की में देखने को मिली. कभी सड़कों पर पड़ी रहने वाली प्याज आज चोरों के निशाने पर है. जी हां रुड़की में एक सब्जी वाले के ठेली से चोरों ने प्याज चोरी कर ली. ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

अब तक आपने रुपये व अन्य कीमती सामानों की चोरी की बात तो सुनी होगी, लेकिन अब लोग प्याज भी चुराने लगे हैं. जी हां ये ताजा मामला आया है उत्तराखंड के रुड़की से. सोमवार को सब्जी का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर अपना ठेली खड़ा कर शौचालय के लिए चला गया, तभी एक शख्स ने ठेली पर रखी प्याज की दो पोटली चुरा ली. सब्जी वाला जैसे ही शौचालय से बाहर आया तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि उसके ठेली से प्याज गायब थे. उसने पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों से जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी को भी कुछ नहीं पता था.

रुड़की में प्याज की चोरी

पढ़ें- श्राइन बोर्ड मामला: गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने निकाली विरोध रैली, कई संगठनों ने दिया समर्थन

परेशान सब्जी वाला मदद के लिए पेट्रोल पंप वालों के पास गया, उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की मदद से देखा तो सब्जी वाले के होश उड़ गए. सीसीवीटी कैमरे में बाइक सवार दो लोग ठेली से प्याज की दो पोटली उठा कर रफूचक्कर होते हुए दिख रहे है.

बता दें, देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकारें स्टाकिस्टों पर शिकंजा कस रही हैं, लेकिन फिर भी प्याज के दाम गिरने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब चोरों के निशाने पर प्याज भी आ गई है.

Intro:रुड़की

रुड़की: इस समय पूरे देश में एक ही बात का जिक्र है वह है महंगाई और महंगाई में भी सबसे बड़ी चीज प्याज है जिसके दाम आसमान छू रहे हैं और प्याज थाली से गायब हो चुकी है। फिलहाल रुड़की में प्याज के दाम 120 रुपये से ऊपर है। वहीं रुड़की में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सब्जी का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर अपना ठेला खड़ा कर शौचालय के लिए चला गया और वापस लौटा तो ठेले से प्याज की दो पोटली गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद जब पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को कंघाला गया तो दो बाइक सवार ठेले के पास आकर रुके और प्याज की दो पोटली उठा कर रफूचक्कर हो गए।
Body:
वहीं सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना देखने के बाद सभी के होश फाख्ता हो गए कि बाइक सवार पहले से ही ठेले पर बिक्री के लिए रखी गई प्याज को उठाने की फिराक में थे और मौका लगते ही प्याज पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना हैरानी करने वाली जरूर है लेकिन इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब प्याज की भी चोरी और लूट हो रही है। वहीं कुछ दिन पहले ऐसी ही एक घटना मेरठ में भी सामने आई थी और अब रुड़की में प्याज़ की चोरी की घटना ने प्याज के बढ़ते दाम और लोगों के थाली से बाहर हुई प्याज की कीमत भी बता दी है।

सीसीटीवी फुटेजConclusion:
Last Updated : Dec 10, 2019, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.