हरिद्वार: चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद महिला व पुरुष की जोड़ी ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित ज्वेलर्स के एक बड़े शोरूम से कर्मचारियों की आंखों के सामने सोने की चेन चोरी कर ली. कर्मचारियों की नजरों से हुई चोरी बच गई लेकिन शोरूम में लगी तीसरी आंख से इस दंपत्ति की करतूत नहीं छुपी. यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई. जब तक शोरूम के कर्मचारियों को इस चोरी का पता लगा तब तक दोनों आरोपी बाहर खड़े तीसरे व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए.
सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि महिला ने सोने की चेन देखने के लिए मांगी. शोरूम पर मौजूद दुकानदार ने चेन के कई मॉडल महिला को दिखाएं. इसी दौरान इस शातिर चोर ने एक चेन हो अपने हाथ में छुपा लिया. दूसरी चेन वापस रख दी. जिसके बाद ये दोनों आराम से खड़े हुए और शोरूम से बाहर निकल गए. जहां पास में ही इनका एक तीसरा साथी बाइक पर तैयार खड़ा था. बाहर लगे कैमरे में यह साफ नजर आ रहा है कि दोनों सीढ़ियों से उतरकर बाइक पर बैठे और गायब हो गए. कर्मचारियों ने जब चेन गिनी तो उसमें एक कम मिली. जिसके बाद कर्मचारी ने तत्काल उस महिला व पुरुष का पीछा किया, मगर तबतक बहुत देर हो चुकी थी.
पढे़ं- हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, हरीश रावत ने BJP पर साधा निशाना
शोरूम के मालिक नीरज मित्तल ने बताया दोनों चोरों ने बड़े ही शातिरआना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एक हाथ में चेन छुपा कर उसी हाथ से दूसरी चेन काउंटर पर रख दी, ताकि उस पर किसी तरह का कोई शक ना हो. उनकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हुई है. इसके बाद आनन-फानन में इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने इस घटना के करीब 24 घंटे बाद मुकदमा दर्ज किया. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.