ETV Bharat / state

हरिद्वार में 40 गार्डों वाले अपार्टमेंट दीप गंगा के फ्लैट से चोरी, नकदी और गहने उड़ाए - हरिद्वार में दिनदहाड़े फ्लैट में चोरी की वारदात

सिडकुल स्थित दीप गंगा अपार्टमेंट में चोरों ने दिनदहाड़े एक फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दिलचस्प बात ये है कि इस अपार्टमेंट की सुरक्षा के लिए 40 गार्ड तैनात हैं.

दिनदहाड़े फ्लैट में चोरी की वारदात
दिनदहाड़े फ्लैट में चोरी की वारदात
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 4:22 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित दीप गंगा अपार्टमेंट में चोरों ने दिनदहाड़े एक फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना का पता देर रात तब चला जब फ्लैट का मालिक बाहर से वापस घर पहुंचा.

सिडकुल थाने से मिली जानकारी के अनुसार दीप गंगा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303/304 के निवासी प्रशांत कुमार रविवार को किसी काम से बाहर गए हुए थे. देर रात जब प्रशांत अपने घर वापस लौटे तो देखा कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सारा सामान बिखरा था. चोरों ने घर में रखी आलमारी के भी ताले तोड़ दिए थे और उसमें रखी नकदी एवं गहनों पर हाथ साफ कर दिया था.

चोरों ने इस वारदात को अंजाम तब दिया जब दीप गंगा अपार्टमेंट में तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या उतनी ही है, जितनी सिडकुल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की है. सिडकुल थाना क्षेत्र का पूरा इलाका 40 सिपाहियों के भरोसे चल रहा है. जबकि दीप गंगा अपार्टमेंट की सुरक्षा 40 सुरक्षाकर्मियों के हवाले है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में गर्मी से राहत पाने को छतों पर सोए थे लोग, चोरों ने 5 घरों से उड़ाया 40 लाख का माल

बड़ी बात यह कि जिस इलाके में यह चोरी हुई है, वहां पर कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा हुआ है. जिससे पुलिस चोरों के बारे में कुछ पता लगा सके. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि इस मामले में फ्लैट के मालिक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों से ही पूछताछ की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित दीप गंगा अपार्टमेंट में चोरों ने दिनदहाड़े एक फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. घटना का पता देर रात तब चला जब फ्लैट का मालिक बाहर से वापस घर पहुंचा.

सिडकुल थाने से मिली जानकारी के अनुसार दीप गंगा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303/304 के निवासी प्रशांत कुमार रविवार को किसी काम से बाहर गए हुए थे. देर रात जब प्रशांत अपने घर वापस लौटे तो देखा कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर सारा सामान बिखरा था. चोरों ने घर में रखी आलमारी के भी ताले तोड़ दिए थे और उसमें रखी नकदी एवं गहनों पर हाथ साफ कर दिया था.

चोरों ने इस वारदात को अंजाम तब दिया जब दीप गंगा अपार्टमेंट में तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या उतनी ही है, जितनी सिडकुल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की है. सिडकुल थाना क्षेत्र का पूरा इलाका 40 सिपाहियों के भरोसे चल रहा है. जबकि दीप गंगा अपार्टमेंट की सुरक्षा 40 सुरक्षाकर्मियों के हवाले है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में गर्मी से राहत पाने को छतों पर सोए थे लोग, चोरों ने 5 घरों से उड़ाया 40 लाख का माल

बड़ी बात यह कि जिस इलाके में यह चोरी हुई है, वहां पर कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा हुआ है. जिससे पुलिस चोरों के बारे में कुछ पता लगा सके. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि इस मामले में फ्लैट के मालिक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों से ही पूछताछ की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.