ETV Bharat / state

परिवार गया हुआ था शहर से बाहर, पीछे से चोरों ने घर और दुकान में कर दिया हाथ साफ

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 9:55 PM IST

रुड़की के गीतांजलि विहार में चोरों ने लाखों की सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब परिवार घर से बाहर गया हुआ था. पुलिस अब चोरों की धरपकड़ में जुट गई है.

Roorkee theft case
रुड़की में चोरी

रुड़कीः गीतांजलि विहार में चोरों ने दिनहाड़े एक मकान और दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दुकान और मकान स्वामी परिवार समेत शहर से बाहर गए हुए थे. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को चिह्नित किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गीतांजलि विहार में अश्वनी बंसल का मकान है. उन्होंने घर में ही प्रोविजन स्टोर की दुकान भी खोली है. सोमवार की सुबह वो परिवार समेत किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे. पड़ोस वालों ने सुबह 11 बजे देखा तो उनकी दुकान का शटर व मकान दरवाजा खुला (Theft in shop and house) हुआ था. जिस पर पड़ोसियों को लगा कि शायद वो आ गए होंगे.
ये भी पढ़ेंः 50 रुपए लेकर देते थे कोरोना की फर्जी रिपोर्ट, दो युवक गिरफ्तार

दोपहर के समय भी दरवाजा ऐसे ही खुला था, लेकिन कोई नजर नहीं आया. शाम के समय भी यही स्थिति थी. इस पर पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने घर के बाहर से अश्वनी बंसल व उनके परिजनों को आवाज लगाई, लेकिन कोई बाहर नहीं आया. वहीं, संदेह होने पर पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया, तब पता चला कि वो तो परिवार समेत बाहर है. चोरी की सूचना मिलते ही वो तत्काल परिवार के साथ वापस घर लौट आए.

वहीं, जब वो घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर गंगनहर कोतवाली पुलिस (Gangnahar Kotwali Police) मौके पर पहुंची. जहां पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, चोरी हुए सामान के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि चोरी लाखों रुपए की हो सकती है.

रुड़कीः गीतांजलि विहार में चोरों ने दिनहाड़े एक मकान और दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दुकान और मकान स्वामी परिवार समेत शहर से बाहर गए हुए थे. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों को चिह्नित किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गीतांजलि विहार में अश्वनी बंसल का मकान है. उन्होंने घर में ही प्रोविजन स्टोर की दुकान भी खोली है. सोमवार की सुबह वो परिवार समेत किसी रिश्तेदारी में गए हुए थे. पड़ोस वालों ने सुबह 11 बजे देखा तो उनकी दुकान का शटर व मकान दरवाजा खुला (Theft in shop and house) हुआ था. जिस पर पड़ोसियों को लगा कि शायद वो आ गए होंगे.
ये भी पढ़ेंः 50 रुपए लेकर देते थे कोरोना की फर्जी रिपोर्ट, दो युवक गिरफ्तार

दोपहर के समय भी दरवाजा ऐसे ही खुला था, लेकिन कोई नजर नहीं आया. शाम के समय भी यही स्थिति थी. इस पर पड़ोसियों को संदेह हुआ तो उन्होंने घर के बाहर से अश्वनी बंसल व उनके परिजनों को आवाज लगाई, लेकिन कोई बाहर नहीं आया. वहीं, संदेह होने पर पड़ोसियों ने उन्हें फोन किया, तब पता चला कि वो तो परिवार समेत बाहर है. चोरी की सूचना मिलते ही वो तत्काल परिवार के साथ वापस घर लौट आए.

वहीं, जब वो घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर गंगनहर कोतवाली पुलिस (Gangnahar Kotwali Police) मौके पर पहुंची. जहां पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, चोरी हुए सामान के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि चोरी लाखों रुपए की हो सकती है.

Last Updated : Sep 5, 2022, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.