ETV Bharat / state

प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह में चोरी, दरवाजे पर लगी चांदी की परत और कीमती पत्थर गायब - रुड़की की खबरें

प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह के साबिर पाक से चांदी के दरवाजों की मेहराब और कीमती पत्थर चोरी हो गए हैं. चहल-पहल वाली दरगाह में चोरी होने से हड़कंप मचा हुआ है.

Piran Kaliyar Dargah Theft
पिरान कलियर दरगाह में चोरी
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 12:22 PM IST

रुड़कीः प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह के साबिर पाक में चोरी का मामला सामने आया है. यहां साबिर पाक में चांदी के दरवाजों की मेहराब गायब है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं गेट पर लगे कीमती पत्थर भी गायब है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

बता दें कि प्रसिद्ध पिरान कलियर (Piran Kaliyar Dargah Roorkee) को कलियर शरीफ के नाम से भी जाना जाता है. बीते दिनों दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में मुंबई की खानकाह के गद्दीनशीन सुफियान बाबा ने अपने निजी खर्च पर चांदी के दरवाजे लगवाए थे. साथ ही दरवाजों के साथ चांदी की मेहराब भी लगवाई गई थी. दरवाजों को खूबसूरत बनाने के लिए इनपर कीमती पत्थर भी जड़े गए थे, लेकिन दरवाजों के ऊपर लगी चांदी की मेहराब गायब है. साथ ही दरवाजों पर लगे कीमती पत्थर भी चोरी हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर के पूर्व प्रबंधक की अलमारी से आभूषण और विदेशी मुद्रा बरामद

वहीं, दिन रात चहल-पहल वाली दरगाह में चोरी (Piran Kaliyar Dargah Theft) होने पर हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासी असद इरशाद ने कलियर थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. उधर, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी (Piran Kaliyar SHO Manohar Singh Bhandari) ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

रुड़कीः प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह के साबिर पाक में चोरी का मामला सामने आया है. यहां साबिर पाक में चांदी के दरवाजों की मेहराब गायब है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. इतना ही नहीं गेट पर लगे कीमती पत्थर भी गायब है. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

बता दें कि प्रसिद्ध पिरान कलियर (Piran Kaliyar Dargah Roorkee) को कलियर शरीफ के नाम से भी जाना जाता है. बीते दिनों दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में मुंबई की खानकाह के गद्दीनशीन सुफियान बाबा ने अपने निजी खर्च पर चांदी के दरवाजे लगवाए थे. साथ ही दरवाजों के साथ चांदी की मेहराब भी लगवाई गई थी. दरवाजों को खूबसूरत बनाने के लिए इनपर कीमती पत्थर भी जड़े गए थे, लेकिन दरवाजों के ऊपर लगी चांदी की मेहराब गायब है. साथ ही दरवाजों पर लगे कीमती पत्थर भी चोरी हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पिरान कलियर के पूर्व प्रबंधक की अलमारी से आभूषण और विदेशी मुद्रा बरामद

वहीं, दिन रात चहल-पहल वाली दरगाह में चोरी (Piran Kaliyar Dargah Theft) होने पर हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासी असद इरशाद ने कलियर थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. उधर, तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी (Piran Kaliyar SHO Manohar Singh Bhandari) ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.