हरिद्वार: जिले के 4 गन्ना तौल केंद्रों पर सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने भारी भरकम लोहे की प्लेटों (बांट) और कांटों (तराजू) पर भी हाथ साफ कर दिया. डोईवाला शुगर मिल के कार्यपालक अधिकारी के तौर पर एडीएम देहरादून ने इस बाबत एसएसपी हरिद्वार को शिकायत दी है. शिकायत के बाद एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
गन्ना तौल केंद्रों से चोरी सामानों की कीमत लाखों में है. एसएसपी को दी गई शिकायत में एडीएम देहरादून ने बताया कि डोईवाला चीनी मिल के तहत आने वाले हरिद्वार जिले के चार गन्ना तौल केंद्रों से भारी भरकम लोहे की प्लेट चोरी हो गई है. सिडकुल क्षेत्र के टिरा हजारा, बहादराबाद क्षेत्र के भौरी, पिरान कलियर थानाक्षेत्र के बेडपुर और जसवावाला तौल केंद्र से अलग-अलग तारीखों में लोहे की प्लेट चोरी हुई हैं.
पढ़ें- रुड़की मां-बेटी गैंगरेप केस: मुख्य आरोपी सोनू पर 10 हजार का इनाम घोषित, बाइक सवार संदिग्ध की तस्वीर जारी
इनके अलावा चारों ने तौल केंद्र से कांटे भी चोरी किए हैं, जिससे शुगर मिल को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. पत्र में एसएसपी हरिद्वार को लिखा गया है कि वह एसओजी के माध्यम से इस गिरोह का पता लगाए. एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr Yogendra Singh Rawat) ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.